किस्मत हो तो ऐसीः कपल ने धूमधाम से मनाया पालतू कुत्ते का जन्मदिन, 300 लोग हुए थे इंवाइट, वायरल हुआ Video

हर इंसान अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहता है, जिसके लिए वह काफी पैसा खर्च कर देता है। लेकिन झारखंड से एक ऐसा मामला सामने है, जहाँ एक कपल ने अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन धूमधाम से मनाया है। इस बर्थ डे पार्टी में 300 से ज्यादा लोगों को इंवाइट किया गया था, जबकि केक भी काटा गया।

झारखंड के धनबाद जिले में स्थित लोयाबाद में रहने वाले सुमित्रा कुमारी और संदीप कुमार ने एक साल पहले अपने घर पर कुत्ते को लेकर आए थे, जिसका नाम उन्होंने ऑस्कर रखा था। बीते 29 नवंबर को ऑस्कर एक साल का हो गया, तो सुमित्रा और संदीप ने उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया है।

300 लोगों को किया था इंवाइट

इस बर्थ डे पार्टी में लोगों को इंवाइट करने के लिए 300 से ज्यादा कार्ड छपवाए गए थे, जबकि सभी मेहमान ऑस्कर के लिए खास गिफ्ट भी लेकर आए थे। ऑस्कर का बर्ड डे केक काटने से पहले सुमित्रा ने उसकी आरती उतारी और फिर केक काटकर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। Read Also: शादी में बिन बुलाए दावत खाने पहुँचा MBA का छात्र, पकड़े जाने पर धोने पड़े बर्तन, वीडियो हुआ वायरल

सुमित्रा और संदीप ने ऑस्कर के लिए सोने का एक लॉकेट भी बनवाया है, जबकि उसका बर्थ डे मनाने के लिए 2 महीने पहले से ही तैयारी की जा रही थी। सुमित्रा और संदीप ऑस्कर को अपने लिए लकी मानते हैं, जिसके घर में आने के बाद वह काफी ज्यादा खुश हैं।

पेट्रोल पंप पर बेसहारा मिला था ऑस्कर

सुमित्रा धनबाद में एक कंपनी में जॉब करती हैं, जो घर से ऑफिस जाने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करती हैं। एक दिन सुमित्रा मटकुरिया पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के लिए रूकी थी, इसी दौरान उनके पैरों के पास एक छोटा-सा कुत्ता आ गया था और खाने की तलाश करने लगा। उस कुत्ते को देखकर सुमित्रा को दया गई और वह उसको प्यार से सहलाने लगी।

जब सुमित्रा ने उस कुत्ते के बारे में पेट्रोल पंप मालिक से पूछा, तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले एक गाड़ी ने कुत्ते के पूरे परिवार को कुचल दिया था। ऐसे में वह कुत्ता अकेला रह गया, जिसे सुमित्रा अपने साथ घर ले आई और उसका नाम ऑस्कर रख दिया। बीते दिनों ऑस्कर एक साल का हो गया था, लिहाजा सुमित्रा और संदीप ने उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

Read Also: स्टेज पर हाथ पकड़ डांस कर रहे थे देवर-भाभी, फिर दुल्हे ने गुस्से में कर दिया ये काम