Homeलाइफ स्टाइलWinter Health Tips : सर्दी के मौसम में इम्यून सिस्टम का रखें...

Winter Health Tips : सर्दी के मौसम में इम्यून सिस्टम का रखें खास ख्याल, इन 5 टिप्स को जरूर करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Winter Health Tips : सर्दी का मौसम (Winter Season) आते ही लोगों को सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या हो जाती है, जिससे निपटने के लिए वह तरह-तरह की दवाईयों का सेवन करते हैं। वहीं छोटे बच्चों को भी सर्दी के सीजन में गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है, जिसकी वजह से माता-पिता काफी चिंता में रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी सर्दी के मौसम (Winter Season) में अपने बच्चों व परिवार को खतरनाक बीमारियों से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको अपनी इम्यूनिटी का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको सर्दी के सीजन में अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है। Winter Health Tips

Health Tips for Winter

डाइट में शामिल करें हेल्दी चीजें

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आहार में हेल्दी चीजें शामिल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इन खाद्य पदार्थों से ही शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए ताकत मिलती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में प्रोटीन और कार्बोहाइट्रेड से भरपूर भोजन का सेवन करना चाहिए, जबकि मौसमी फल, दूध और ड्राइ फ्रूट्स को भी डाइट में शामिल करना चाहिए।

रोजाना करें एक्सरसाइज

सर्दी के सीजन में अक्सर लोग ठंड होने की वजह से शारीरिक कसरत करने से परहेज करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मौसम में रोजाना एक्सरसाइज करना बहुत ही लाभदायक साबित होता है।

सर्दी के सीजन में एक्सरसाइज करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, जबकि तनाव भी कम होता है। इसके अलावा रोजाना एक्सरसाइज करने से सर्दी और जुकाम लगने की समस्या नहीं होती है, जिसकी वजह से आपका इम्यून सिस्टम मौजूद होगा और गंभीर बीमारियों के संपर्क में आने से बचे रहेंगे।

शरीर को दें भरपूर आराम

ठंड के मौसम में कई लोगों को बहुत ज्यादा नींद आती है, लेकिन इसके बावजूद भी वह नींद पूरी किए बगैर ही काम पर निकल जाते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ठंड के मौसम में भरपूर नींद लेना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि इससे बॉडी की इम्यूनिटी को बूस्ट होने में मदद मिलती है।


ऐसे में जरूरी है कि आप इस सीजन में कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें, ताकि आपकी बॉडी को खतरनाक वायरस और बीमारियों से लड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा मिल सके। इसके साथ ही आपको सोते समय मोबाइल, टैब और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल भी कम से कम करना चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएँ

सर्दी के मौसम अक्सर लोग ठंड की वजह से पानी पीने से परहेज करते हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में ठंड के मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए, जिसके लिए आप ठंडे की जगह गुनगुना पानी पी सकते हैं।

आपको बता दें कि पानी पीने से शरी को कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं, जो इम्यून सिस्टम को बेहतर ढंग से काम करने में काफी मददगार साबित होता है। ऐसे में अगर आप सर्दी के मौसम में भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं, तो इससे शरीर को विषैले और हानिकारक तत्व बाहर निकालने में काफी मदद मिलती है।

तनाव से रहें दूर

सर्दी के मौसम में बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा रहता है, इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप तनाव और स्ट्रेस से दूरी बना कर रखें। तनाव की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, जिसकी वजह से खतरनाक वायरस और बीमारियाँ शरीर पर आसानी से हमला कर सकते हैं।

तनाव और स्ट्रेस से दूर रहने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाहर जा सकते हैं या फिर उनके साथ अपना मनपसंद गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा परिवार के साथ वक्त बिताना और अच्छी किताबें पढ़ने से भी स्ट्रेस से लड़ने में मदद मिलती है।

ऐसे में अगर आप सर्दी के मौसम में फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो इन आसान-सी टिप्स को फ्लो करना बिल्कुल न भूलें। लेकिन अगर आपको किसी प्रकार की समस्या होती है, तो उस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

इसे भी पढ़ें –

Petrol Pump पर ग्राहकों की कट रही है जेब, जानें खुद को इस धोखाधड़ी से बचाने का तरीका

Elon Musk vs Parag Agrawal : ट्विटर का बॉस बनते ही एलन मस्क ने की सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी, जानें क्या है पूरा मामला

Chhath Puja 2022 : छठ पूजा में नाक से मांग तक लंबा सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएँ, जानें इसके पीछे छिपी खास मान्यता

अगर ATM से पैसे निकालते वक्त न निकले कैश, तो बैंक को देना होगा हर दिन 100 रुपए जुर्माना

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular