Homeबिज़नेसअगर ATM से पैसे निकालते वक्त न निकले कैश, तो बैंक को...

अगर ATM से पैसे निकालते वक्त न निकले कैश, तो बैंक को देना होगा हर दिन 100 रुपए जुर्माना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ATM transaction Rules : आज के आधुनिक युग में बैंक से पैसे निकालना और ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो गया है, जिसकी वजह व्यक्ति को काफी ज्यादा सहूलियत हो जाती है। वहीं किसी भी समय कैश निकालने के लिए घर के नजदीक की एटीएम मौजूद होता है, जिसकी वजह से ग्राहक को बार-बार बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है।

हालांकि कई बार एटीएम मशीन (ATM Machine) में कैश निकालते वक्त पैसे अटक जाते हैं, जो ग्राहक कुछ दिन बाद अकाउंट में वापस मिल जाते है लेकिन उसकी वजह से ग्राहक को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत अगर किसी का पैसा अटकता है तो बैंक को हर दिन के हिसाब से 100 रुपए जुर्माना देना होगा।

ATM Machine No Cash

क्या है नया नियम?

अगर आप डेबिट कार्ड होल्डर हैं और कैश निकालने के लिए अक्सर एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए नए नियम के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इस नए नियम के तहत अगर कोई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालता है और उसके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से कैश प्राप्त नहीं होता है तो उस स्थिति में ग्राहक बैंक में इसकी शिकायत कर सकता है।

बैंक को 12 दिन के अंदर ग्राहक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उनके पैसे वापस करने होंगे, लेकिन अगर बैंक शिकायत पर 12 दिन के अंदर एक्शन नहीं लेता है तो स्थिति में ग्राहक बैंक के खिलाफ शिकायत कर सकता है। इस शिकायत के तहत बैंक को 7 दिन के अंदर ग्राहक को पैसा वापस लौटाना होगा, वरना 7 दिन बाद उसे हर दिन जुर्माने के तौर पर ग्राहक को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

कैसे करें शिकायत?

अगर आप इस तरह के बैंकिंग सिस्टम के शिकार हो जाते हैं, तो उस स्थिति में आपको सबसे पहले फोन बैंकिंग एप के जरिए शिकायत दर्ज करनी होगी। इस शिकायत के बाद बैंक 3 से 7 दिन के अंदर ग्राहक का पैसा वापस अकाउंट में भेज देता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप बैंक की शिकायत कर सकते हैं।

इसके लिए आप बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकते हैं, जहाँ बैंक की कार्यवाही के खिलाफ एक्शन लिया जाता है। ऐसे में बैंक अगर आपकी शिकायत का निपटारा सही समय पर नहीं करता है, तो उसे ग्राहक को जुर्माने के दौर पर हर दिन 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें –

Salary Hike in 2023​ : साल 2023 में भारत में बढ़ेगी सबसे ज्यादा सैलेरी, तीसरे स्थान पर होगा चीन

Petrol Pump पर ग्राहकों की कट रही है जेब, जानें खुद को इस धोखाधड़ी से बचाने का तरीका

खुशखबरी! अब बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकेंगे ATM से कैश, यहां जाने पूरा प्रोसेस

एक जैसे दिखने वाले ATM और Debit कार्ड में होता है बड़ा अंतर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular