Winter Business ideas : भारत में जल्द ही सर्दी का मौसम दस्तक देने वाला है, जिसे लेकर लोगों ने तैयारियाँ भी शुरू कर दी है। किसी के घर में गर्म कपड़े निकलने लगे हैं, तो वहीं कोई शरीर को गर्माहट देने वाले लड्डू और अन्य खाद्य पदार्थ बना रहे हैं।
लेकिन अगर आप बिजनेस के क्षेत्र में मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस सर्दी के मौसम (Winter season) में आप बहुत ही फायदेमंद स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं। दरअसल विंटर सीजन में बाज़ार में विभिन्न प्रकार की चीजों की मांग बढ़ जाती है, इसलिए अगर आप उन चीजों से जुड़ा व्यापार (Business) शुरू करते हैं तो आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा।
स्वेटर और जैकेट का बिजनेस
सर्दी का सीजन शुरू होते ही सबसे पहले लोग जैकेट और स्वेटर जैसे गर्म कपड़ों की खरीददारी शुरू कर देते हैं, क्योंकि इन कपड़ों के बिना घर से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप स्वेटर और जैकेट बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिनकी पूरे सीजन भर काफी मांग रहती है और इससे दुकानदारों की अच्छी कमाई भी हो जाती है।
ड्राई फ्रूट्स का व्यापार
सर्दी के मौसम में लोग अपने शरीर को गर्माहट प्रदान करने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन ज्यादा करते हैं, जबकि कई घरों में ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करके स्वादिष्ट लड्डू भी बनाए जाते हैं। ऐसे में आप खाने पीने के शौक रखने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिससे काफी अच्छी कमाई होती है और ड्राई फ्रूट्स शरीर को ताकत प्रदान करने का काम भी करते हैं।
शॉल और गर्म कपड़ों का बिजनेस
सर्दी के सीजन में महिलाओं और पुरुष समेत बुजुर्ग लोग शॉल व स्टॉल का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, जिसकी वजह से बाज़ार में अलग-अलग प्रकार की स्टॉल व शॉल की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप विभिन्न राज्यों में बनने वाली शॉल और स्टॉल को होलसेल में खरीद कर अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
इसके अलावा सर्दी के मौसम में रजाई और कंबल की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जो घर में ओढ़ने और बिछाने का काम आते हैं। ऐसे में अगर आप गर्म कपड़े बेचने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो रजाई और कंबल बेचकर भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
सजावट का सामान बेचने का स्टार्टअप
अगर आप ज्यादा मेहनत वाला काम शुरू नहीं करना चाहते हैं, तो आप सजावट का सामान बेचने का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। दरअसल सर्दी के मौसम में काफी त्यौहार मनाए जाते हैं, जिसमें दिवाली सबसे खास त्यौहार होता है। ऐसे में लोग घर को सजाने के लिए अलग-अलग तरह का सामान और लाइट्स आदि खरीदते हैं, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
इलेक्ट्रिक आइटम्स का बिजनेस
सर्दी का सीजन शुरू होते ही लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जबकि कमरे को गर्म बनाने के लिए भी रूम हीटर या दूसरे इलेक्ट्रिक आइटम्स का यूज किया जाता है। ऐसे में अगर आप कम निवेश में अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप इलेक्ट्रिक आइटम्स बेच सकते हैं। ठंड में गिजर और रूम हीटर जैसे चीजों की मांग ज्यादा रहती है, जिससे अच्छी कमाई भी हो जाती है।
अंडे या नॉनवेज का बिजनेस
सर्दी के मौसम में अंडा और नॉनवेज काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि इन खाद्य पदार्थों में प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है और इनका सेवन करने से शरीर को पर्याप्त गर्माहट भी मिलती है। ऐसे में आप अंडे और नॉनवेज का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, जिसकी मांग पूरे विंटर सीजन में बनी रहती है।
चाय और कॉफी शॉप का स्टार्टअप
ठंड के मौसम में चाय और कॉफी लवर्स की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से घर से काम या पढ़ाई के लिए बाहर निकलने वाले लोग इन गर्मा गर्म पेय पदार्थों को जमकर लुफ्त उठाते हैं। ऐसे में आप चाय और कॉफी शॉप खोलकर सर्दी के मौसम में अच्छा बिजनेस सेट कर सकते हैं, जो सीजन के खत्म होने के बाद भी चलता रहता है।
गर्म जूतों का बिजनेस
सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा बिजनेस गर्म जूतों का चलता है, क्योंकि इस सीजन में सामान्य जूतों से ठंड से नहीं बचा जा सकता है। लिहाजा गाँव से लेकर शहर तक हर जगह के लोग गर्म जूते पहनना पसंद करते हैं, जिसका बिजनेस शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसे में सर्दी के मौसम में इन 8 अलग-अलग बिजनेस को शुरू करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसमें ज्यादा पैसे निवेश करने की भी जरूरत नहीं होती है। इसलिए अगर आप सर्दी के सीजन में मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इन स्टार्टअप्स के बारे में सोच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
दिवाली के मौके पर घर बैठे शुरू करें ये आसान-सा बिजनेस, कम लागत से होगी मोटी कमाई
मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दुबई में खरीदा 1,353 करोड़ रुपए की कीमत वाला लग्जरी घर
Travel Now Pay later : अब बिना पैसों के भी रेलवे में कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई योजना