Homeबिज़नेसपरिवार या रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु होने पर आधार और पैन...

परिवार या रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु होने पर आधार और पैन कार्ड समय पर करवा लें रद्द, वरना हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PAN-Aadhaar Card Fraud: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) जरूरी दस्तावेज माने जाते हैं, जिनका इस्तेमाल प्राइवेट से लेकर सरकारी कामों (Important Documents) को पूरा करने में किया जाता है। ऐसे में जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार वाले शोक के चलते मृतक व्यक्ति के दस्तावेजों का ध्यान नहीं रख पाते हैं।

उस स्थिति में मृतक के दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन छेड़छाड़ कर बैंक या साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) को अंजाम दिया जा सकता है, जिसके बारे में मृतक के परिवार को कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे में जरूरी है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आधार और पैन कार्ड समेत सभी दस्तावेजों को रद्द करवा देना चाहिए।

pan and aadhaar card

मृतक का आधार कार्ड रद्द करवाने का तरीका

अगर आपके घर में किसी की मृत्यु हो गई है, तो उस व्यक्ति से सम्बंधित दस्तावेजों को रद्द करवाना अनिवार्य होता है। ऐसे में अगर आप मृतक के आधार कार्ड को रद्द करवाना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं होता है क्योंकि आधार कार्ड को यूनिक नंबर के जरिए जारी किया जाता है। हालांकि मृतक के आधार कार्ड को लॉक किया जा सकता है, ताकि उसका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए न किया जा सके। इसे भी पढ़ें – घर में कितना रख सकते हैं कैश, जानें इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी नियम

इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ माय आधार का ऑप्शन मौजूद होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मृतक का 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद व्यक्ति का नाम और अन्य जानकारी भरनी होती है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, जिसे वेबसाइट पर दर्ज करते ही आधार कार्ड ब्लॉक (Aadhaar Card Lock) हो जाता है।

पैन कार्ड रद्द करने का तरीका

ठीक इसी प्रकार मृतक के पैन कार्ड को रद्द करना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आय सम्बंधी अहम दस्तावेज माना जाता है। ऐसे में आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) से संपर्क करना होगा, ताकि मृतक के पैन कार्ड से जुड़े सभी खातों को दूसरे पैन कार्ड के साथ जोड़ दिया जाए। इसके बाद इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मृतक के पैन कार्ड को डिएक्टिवेट किया जा सकता है, जो बहुत ही आसान काम है।

इस तरह आप परिवार या रिश्तेदारी में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके दस्तावेजों को आधिकारिक रूप से रद्द कर सकते हैं, ताकि उन दस्तावेजों का इस्तेमाल बैंक फ्रॉड या साइबर क्राइम के लिए न किया जा सके। यह दस्तावेजों और अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने का एक आसान तरीका भी है। इसे भी पढ़ें – अब पैन कार्ड खोने पर न हों परेशान, मिनटों में डाउनलोड करें ई पैन, जाने क्या है प्रक्रिया

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular