Homeलाइफ स्टाइलगैस चूल्हे के कम लौ की समस्या से हैं परेशान, तो फॉलो...

गैस चूल्हे के कम लौ की समस्या से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to fix gas burner low flame : किचन में सबसे ज्यादा चूल्हा, सिलेंडर और लाइटर जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनके बिना खाना पकाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में किचन में पूरा-पूरा दिन इस्तेमाल होने वाले गैस चूल्हे की हालात काफी खराब हो जाती है, जिसकी वजह से उसकी फ्लेम काफी लो हो जाती है।

ऐसे में लो फ्लेम वाले चूल्हे पर खाना बनाने में अधिक समय और मेहनत लगती है, जिसकी वजह से अक्सर महिलाएँ परेशान हो जाती हैं और नया चूल्हा खरीद लेती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि इस समस्या को आप घर पर ही हल कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा। How To Repair Gas Stove Low Flame

gas stove burner

चूल्हे की जाली को करते रहें साफ

किचन में रखी ज्यादातर चीजों की साफ सफाई होती रहती है, लेकिन ज्यादातर लोगों का ध्यान चूल्हे और उसकी जाली पर नहीं पड़ता है। दरअसल लगातार इस्तेमाल होने की वजह से चूल्हे की छाली पर मौजूद छेद ब्लॉक हो जाते हैं और उसमें गंदगी व चिकनाई जमा हो जाती है।

इसकी वजह से चूल्हे की फ्लेम अपने आप कम हो जाती है, जिसे ठीक करने के लिए चूल्हे के ऊपर लगी जाली को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। इसके लिए आप चूल्हे की जाली को अलग करके धो सकते हैं या फिर उसे विनेगर वाले पानी में डालकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं, जिससे जाली के छेदों में मौजूद गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।

गैस के पाइप को करें चेंज

किचन में चूल्हे और सिलेंडर के बीच तालमेल बनाए रखने और गैसे को ट्रांसफर करने में पाइप की अहम भूमिका रहती है, लेकिन उसकी सेहत और देखभाल पर आसानी से किसी का ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में अगर आप बहुत पुराने गैस पाइप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो संभव है कि उसके अंदर सालों की गंदगी जमा हो गई होगी।

ऐसे में पाइप में मौजूद गंदगी की वजह से ब्लॉकेज होने लगती है, जिसकी वजह से गैस बहुत ही कम मात्रा में चूल्हे तक पहुँच पाती है और उसकी वजह से फ्लेम लो होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप गैस के पाइप को समय-समय पर चेक करके उसे बदलते रहे, ताकि लो फ्लेम की समस्या का सामना न करना पड़े।

चूल्हे की समय-समय करें सफाई

पूरे दिनभर में चूल्हे पर तरह-तरह का खाना बनता है, जबकि कई बार चाय और दूध जैसे तरल पदार्थ उबल कर चूल्हे पर गिर जाते हैं। ऐसे में आप चूल्हे की बाहरी साफ सफाई तो कर लेते हैं, लेकिन चूल्हे के जाली और उसके अंदरूनी भाग को साफ करना भूल जाते हैं।

इस वजह से अक्सर चूल्हे के अंदर और जाली में गंदगी इकट्ठा हो जाती है, जिसकी वजह से गैस की फ्लेम लोग जलने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि महीने में एक बार गैस चूल्हे की अच्छी तरह से सफाई की जाए, ताकि उसमें किसी प्रकार की गंदगी जमा न हो पाए।

तो इन छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स को आजमा कर आप लो गैस फ्लेम की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, जिसकी वजह से आपको नया चूल्हा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और किचन मैनटेन करने में भी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें –

टूथपेस्ट की मदद से इन 5 चीजों की करें सफाई, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब

घर के खिड़की दरवाजों से लेकर फर्श की सफाई के लिए आजमाएँ ये घरेलू उपाय, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब

सफेद शर्ट हो गई है पीली, तो इन आसान तरीकों से हटाएं उसका पीलापन

अदरक के टुकड़े से करें घर की साफ सफाई, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular