भारत के लोगों को घूमना फिरना काफी पसंद है, इसलिए वह दुनिया में मालदीव, अमेरिका, ब्रिटेन, फ़िनलैंड, मॉरीशस, थाईलैंड आदि देशों में जाकर नदी, समुन्द्र में सैर का आनंद लेने जाते हैं.
लेकिन अब इसके लिए देश से बाहर जाने की जरुरत नहीं हैं, क्योकि भारत में 52 दिन की फाइव स्टार सुविधा से सुज्जित एमवी गंगा विलास जो दुनिया की सबसे लम्बी यात्रा करवाने के लिए शुरू हो चुकी है.
यह क्रूज़ 52 दिन में 3200 किमी का सफर तय करने के लिए बनारस (उत्तर प्रदेश) से निकलकर बिहार, बंगाल और बांग्लादेश के रास्ते डिब्रूगढ़ (असम) तक पहुचेगी.
इस क्रूज़ में 36 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. जिन्हें देश दुनिया के सभी व्यंजन और लक्ज़री (Luxury) सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसका इस्तेमाल यात्री अपने 52 दिन के सफर में कर पाएंगे. यह भारत की पहली ऐसी क्रूज़ है.
भारतीय व्यजनों का भी मिलेगा स्वाद
वाराणसी की जलेबी, कचौरी और चाट, बिहार का लिट्टी चौखा, बंगाल का मछली चावाल और मिठाईया खाने को मिलेगी. इसके अलावा पर्यटक अपने मुताबिक भी आर्डर कर सकते हैं.
क्रूज़ में अन्य सुविधा
वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक यात्रीओं की सुविधा के लिए जिम, रेस्टोरेंट, सैलून, गीत संगीत, चिकित्सा, ओपन स्पेस सहित कई आधुनिक सुविधाएं का लुफ्त मिलेगा।
कितने में और कहाँ-कहाँ घुमने को मिलेगा
25 हज़ार रुपए रोजाना आपकों इस सफर के लिए चुकाने पड़ेंगे. जिसमें आपको वाराणसी और गाजीपुर होते हुए बक्सर से पटना, मुंगेर और भागलपुर के सुल्तानगंज, बंगाल से बांग्लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ तक लेतक ले जाते हुए लगभग 50 जगहों पर रोका जायेगा।