Gorakhpur News: वैसे तो दुनिया भर में ज्यादतर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरी और बिजनेस करते हैं, जबकि कुछ लोग कम मेहनत में ज्यादा कमाई करने के मकसद से चोरी जैसी अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश से चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने ज्वैलरी शॉप से लाखों रुपए का लाख चोरी कर लिया।
इस वारदात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोलघर में स्थित बलदेव प्लाजा पर अंजाम दिया गया है, जहाँ एक महिला खरीददारी के बहाने से गहनों की दुकान पर आई थी। उस महिला की उम्र 30 से 40 साल के बीच होगी, जिसने चेहरे पर मास्क और आंखों में चश्मा पहना हुआ था।
चंद मिनटों में उड़ाया 6.73 लाख का हार
महिला ने दुकानदार को गले का हार दिखाने के लिए कहा, जिसके बाद सेल्स गर्ल ने महिला को एक-एक करके कई सोने के हार दिए। इस दौरान महिला ने टेबल पर रखे एक हार के बॉक्स को उठाती है और उसे दूसरे बॉक्स के ऊपर रख देती है, जिसके बाद हार को करीब से देखने के बहाने से दोनों बॉक्स को टेबल से उठा कर अपनी गोद में रख लेती है।
Read Also: ये है दरिया दिल चोर, चोरी करके हुआ पछतावा तो गरीबों को बांट दिए कंबल और पैसे
इसके बाद महिला कुछ देर तक हार को देखती है और फिर ऊपर वाले बॉक्स को उठाकर दोबारा टेबल पर रख देती है, जबकि दूसरे बॉक्स को अपनी साड़ी के पल्लू के अंदर छिपा लेती है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला सेल्स गर्ल को गले में हार पहन कर दिखाने के लिए कहती है और फिर एक हार को सेलेक्ट करके साइड में रखवा देती है।
महिला सेल्स बॉय से कहती है कि वह अभी बाहर से आ रही है और उसका पसंद किया हुआ हार साइट में ही रखे रहे। इसके बाद महिला बिना देरी किए सोने के हार वाला बॉक्स लेकर दुकान से बाहर चली जाती है और उसके ऊपर किसी को शक भी नहीं होता है, जबकि यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी।
महिला ने जिस हार की चोरी की थी, उसकी कीमत लगभग 6.73 लाख रुपए बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करते हुए चोर महिला को पता लगाने की कोशिश कर रही थी, जबकि इस शातिर चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहाँ देखे चोरी का वीडियो
ज्वेलरी के शोरूम से 6.73 लाख का हार लेकर फरार हुई महिला
— News24 (@news24tvchannel) November 27, 2022
◆ CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
◆ गोरखपुर के गोलघर के बलदेव प्लाजा से सामने आया मामला#Gorakhpur pic.twitter.com/uI7zml2vrh