Homeज्ञानUPSC Interview Questions: उस फल का नाम क्या है, जिसे हम बाजार...

UPSC Interview Questions: उस फल का नाम क्या है, जिसे हम बाजार से नहीं खरीद सकते?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Interview Questions : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर वर्ष सीविल सर्विसेज की परीक्षाएँ आयोजित करवाती है। यह परीक्षाएँ तीन चरण में पूरी होती है। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होती है और तीसरे चरण में साक्षत्कार होता है। हर वर्ष लाखों अभ्यर्थियों द्वारा यूपीएससी की परीक्षाएँ (UPSC Exam) दी जाती हैं।

लेकिन लाखों में से कुछ ही उम्मीदवार इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर पाते हैं। सिविल्स कि परीक्षाएँ अन्य परीक्षाओं के अपेक्षा में अधिक कठिन होती हैं। हर चरण पहले चरण से और कठिन होता जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थि पहले दो चरण पार भी कर लें तो अक्सर इंटरव्यू राउंड में फँस जाते हैं।

यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में ऐसे-ऐसे उलझाने वाले प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिसका उत्तर देने में अभ्यर्थियों की स्थिति खराब हो जाती है। उम्मीदवारों के पास ऐसे प्रश्नों के उत्तर ही नहीं मौजूद होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रश्न बताने जा रहे हैं जिनका उत्तर देने में उम्मीदवारों के हाल खराब हो जाते हैं।

प्रश्न- घायल होने पर कौन-सा जानवर इंसानों की तरह रोने लगता है?

उत्तर- भालू जब घायल होता है तो इंसानों के जैसे रोता है।

प्रश्न- किस देश को दक्षिण का ब्रीटेन कहा जाता है?

उत्तर- न्यूजीलैंड देश को दक्षिण का ब्रिटेन कहा जाता है।

प्रश्न- इंसान बिना सोये आठ दिन तक कैसे जीवित रह सकता है?

उत्तर- दिन के बजाए रात में अपनी नींद पूरी कर के।

प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है जो कि महीने में सिर्फ एक बार ही आती है. यह चीज 24 घंटे पूरे होने के बाद वापस खत्म हो जाती है और फिर उस महीने नहीं आती।

उत्तर- तारीख

प्रश्न- मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध. इस बात का जवाब दीजिए कि दोनों कौन देता है?

उत्तर- दुकानदार अपनी दुकान से निकालकर आपको दूध और अंडा, दोनों देता है।

सवाल- एक आधा सेब कैसा नजर आता है?

उत्तर- दूसरे आधे सेब जैसा।

प्रश्न- ऐसा कौन-सा फल है जो बाज़ार में खरीदने से नहीं मिलता?

उत्तर- परिश्रम का फल।

प्रश्न- एक हत्यारे को मृत्यु दंड दिया गया। तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग लगी हुई। दूसरे कमरे में बंदूकें रखी हुई है। वहीं, तीसरे कमरे के अंदर बाघ है जो कि तीन साल से कुछ भी नहीं खाया है। तीनों कमरे में से वह किसमें जाना पसंद करेगा?

उत्तर- वह तीसरे कमरे में जायेगा, क्योंकि तीन साल से भूखा बाघ मर चुका होगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular