भारत में हर साल सैकड़ों युवा यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देकर IAS और IPS बनने का सपना देखते हैं, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करते हैं। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं होता है, जिसकी वजह से कई युवाओं को असफलता प्राप्त होती है।
लेकिन इसके बावजूद भी छात्र साल दर साल परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं, इस उम्मीद में कि उन्हें कभी न कभी सफलता मिलेगी। ऐसे में आज हम आपको उस अभ्यर्थी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 11 साल तक यूपीएससी की तैयारी की थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें निराशा हाथ लगी।
UPSC अभ्यार्थी की दुखद कहानी
बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) से ताल्लुक रखने वाले हरेंद्र पांडे (Harendra Pandey) पिछली 11 सालों से यूपीएससी की तैयार कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने 5 बार परीक्षा दी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हरेंद्र यूपीएससी की तैयारी करने के लिए साल 2011 में दिल्ली आए थे, लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद भी वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। इसे भी पढ़ें – 13 साल का बच्चा चला रहा है 56 कंपनियां, माँ का सपना पूरा करने के लिए 18 घंटे करता है काम
हरेंद्र पांडे की एक गर्लफ्रेंड भी थी, जो उनके साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। ऐसे में हरेंद्र की गर्लफ्रेंड परीक्षा पास करने में सफल हो गई, जिसके बाद उन्होंने IAS अधिकारी का पद संभाल लिया। लेकिन IAS ऑफिसर बनने के बाद हरेंद्र की गर्लफ्रेंड ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था, जिसके बाद उन दोनों की दोबारा कभी बात नहीं हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है स्टोरी
हरेंद्र पांडे की इस स्टोरी को शिवम दिवाकर नामक एक यूट्यूबर ने कवर लिया था, जिसका वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो को सैकड़ों लोग देख चुके हैं, जबकि सोशल मीडिया पर हरेंद्र पांडे की कहानी काफी ज्यादा वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स को हरेंद्र की कहानी और उनका संघर्ष काफी पसंद आया है, लेकिन उनका कहना है कि शायद उनके भाग्य में यूपीएससी की परीक्षा पास करना नहीं है। इसे भी पढ़ें – गांव-गांव जाकर बच्चों को मुफ़्त में कंप्यूटर सिखाती है यह बस, अब तक 1,300 बच्चे ले चुके हैं प्रशिक्षण