HomeIndia13 साल का बच्चा चला रहा है 56 कंपनियां, माँ का सपना...

13 साल का बच्चा चला रहा है 56 कंपनियां, माँ का सपना पूरा करने के लिए 18 घंटे करता है काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suryansh Kumar CEO of 56 Companies: आपने अक्सर सुना होगा कि हर काम की एक सही उम्र होती है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए जबकि बड़ों को अपनी नौकरी पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ अपने उम्र के दूसरे बच्चों से ज्यादा बुद्धिमान है बल्कि 56 कंपनियों का मालिक भी है।

जिस उम्र में बच्चे स्कूल के होम वर्क और खेलकूद में बिजी रहते हैं, उस उम्र में सूर्यांश कुमार नाम का यह बच्चा 56 कंपनियाँ चला रहा है। आपको बता दें कि सूर्यांश की उम्र महज 13 साल है, ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर यह बच्चा 56 कंपनियों का सीईओ कैसे बन गया।

56 कंपनियाँ चलाता है 13 साल का बच्चा

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) के कटरा प्रखंड से ताल्लुक रखने वाले सूर्यांश कुमार (Suryansh Kumar) की उम्र 13 साल है, जिन्होंने महज 1 साल के अंदर 56 अलग-अलग डिजिटल कंपनियाँ खड़ी कर दी हैं। सूर्यांश फिलहाल 10वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि उन्होंने 9वीं कक्षा में पढ़ते हुए अपनी पहली कंपनी की नींव रखी थी। इसे भी पढ़ें – किताबें ना मिल पाने का ऐसा हुआ मलाल कि 13 साल के इस बच्चे ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी 

दरअसल सूर्यांश ऑनलाइन सामान सर्च कर रहे थे, इस दौरान उनके दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न वह डिजिटल कंपनी की शुरुआत करें। इसके बाद सूर्यांश यह आइडिया अपने पिता संतोष कुमार के साथ शेयर किया, जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक पीपीटी बनाने के लिए कहा था।

इस तरह सूर्यांश ने अपनी पहली ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत की, जो किसी भी सामान को महज 30 मिनट के अंदर घर तक पहुँचा सकता है। इसके अलावा सूर्यांश ने शादी कीजिए डॉट कॉम नाम से वेबसाइट बनाई है, जिसमें वह शादी करने के इच्छुक युवाओं को सही जीवनसाथी चुनने में मदद कर रहे हैं।

रोजाना 18 घंटे करते हैं काम

सूर्यांश अपनी डिजिटल कंपनी को ग्रोथ पर ले जाने के लिए हर रोज लगभग 18 घंटे काम करते हैं, जबकि इस दौरान उन्हें अपनी पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है। सूर्यांश के माता-पिता के साथ-साथ उनके स्कूल वाले भी उन्हें काफी ज्यादा प्रोत्साहित करते हैं, जिसकी वजह से सूर्यांश ने एक साल के अंदर 56 कंपनियाँ शुरू कर दी है।

फिलहाल सूर्यांश को इन डिजीटल कंपनियों से किसी प्रकार की कमाई नहीं होती है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इन कंपनियों से उन्हें जल्द ही आमदनी होने लगेगी। डिजिटल कंपनी चलाने के अलावा सूर्यांश ने द स्मैश गाये नामक किताब भी लिखी है, जबकि वह फाइनेंस सम्बंधी एक दूसरी किताब पर काम कर रहे हैं।

मां के सपने को कर रहे हैं पूरा

सूर्यांश के माता-पिता पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एनजीओ चलाते हैं। सूर्यांश की माँ अर्चना हमेशा से चाहती थी कि उनका बेटा कुछ बेहतर करे, ऐसे में सूर्यांश ने अपनी माँ के सपने को पूरा करने के लिए 56 डिजिटल कंपनियाँ ही खोल दी।

सूर्यांश की माँ ने साल 2014 में सूर्यांश कॉन्टेक प्राइवेट लिमिडेट नाम से कंपनी की नींव रखी थी, जिसके बाद साल 2021 से सूर्यांश इस कंपनी के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं। सूर्यांश अब तक मंत्राफाई, जैस बिजनेस, जीप्सी कैब्स, जैसिफाई, जैस हैल्थ, जैस जोल्लिज, मंत्रा-कॉइन, जैस ब्रांड्स, जैस टेक, जैसे स्नेप और चुलबुली जैसे कई डिजिटल कंपनियों की नींव रख चुके हैं। इसे भी पढ़ें – सरकारी स्कूल के टीचर का हुआ ट्रांसफर, फेयरवेल पर फूट-फूट कर रोने लगे छात्र, Viral हुआ Video

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular