Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों पर नया आदेश जारी किया गया है। अब प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (UP School Summer Holidays) और छह दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस आदेश को बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों को मनाना होगा।
2 जुलाई तक बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश
सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने 25 जून 2023 को जारी किए गए आदेश में बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राधीन संचालित सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
Uttar Pradesh | Summer vacation in schools coming under the purview of Basic Education Department, Prayagraj, extended till 2nd July. pic.twitter.com/MFpXfirxdn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023
3 जुलाई से पुनः शुरू होगा पठन पाठन
विद्यालयों में, ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि, सबसे पहले 15 जून तक थी, बाद में इसे 26 जून तक बढ़ाया गया था। इसे फिर से शिक्षा निदेशक (बेसिक) के प्राप्त अनुमोदन के अनुसार, 2 जुलाई तक बढ़ाया गया है। उसके बाद सोमवार 3 जुलाई से विद्यालयों को निर्धारित समय/सारणी के अनुसार ही संचालित किया जाएगा।
Read Also: Varanasi: श्रावण मास में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन हुआ महंगा, देखें नई रेट लिस्ट
विद्यालय खुलने से पहले, प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है कि विद्यालयों में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल और उचित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अगर किसी स्कूल में ये सुविधाएँ नहीं होंगी तो स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
इसके साथ ही, शिक्षकों को सभी औपचारिकताएँ अपने स्तर पर पूरी करने की भी सलाह दी गई है, ताकि पढ़ाई और विद्यालय की अन्य गतिविधियों, जैसे मध्याह्न भोजन, पाठ्य पुस्तकों का सुचारू वितरण और अन्य कार्यों का संचालन, सुव्यवस्थित और अच्छी तरह से हो सके।