Homeबिज़नेसGold-Silver Price Today: सोने की कीमतों पर लगा ब्रेक तो चांदी पहुंची...

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों पर लगा ब्रेक तो चांदी पहुंची आसमान छुने, जाने आपके शहर में क्या है सोने का दाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold and Silver Price Today, 28 June 2023: सोने- चांदी की बढ़ती कीमतों (Gold-Silver Price) पर थोड़ा ब्रेक लगता नजर आ रहा है, जहां लगातार उतार-चढ़ाव के बाद इस वक्त सोना स्थिर बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो चांदी की कीमत धीरे-धीरे अब आसमान छूने लगी है.

इस वक्त देश में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54,350 प्रति 10 ग्राम है. बीते दिनों इसकी कीमत में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला था. वही 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59,180 है जिसकी कीमत पहले ₹59280 थी. मामूली रूप से देखा जाए तो ₹100 की कमी नजर आई है, लेकिन यह किमत हर दिन स्थिर नही रहेगी. कभी भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है.

ये है भारत के शहरों में आज सोने के रेट

City22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत₹ 54,500₹ 59,430
लखनऊ₹ 54,500₹ 59,430
पटना₹ 54,400₹ 59,330
कोलकाता₹ 54,350₹ 59,180
मुंबई₹ 54,350₹ 59,180
अहमदाबाद₹ 54,400₹ 59,330
जयपुर₹ 54,500₹ 59,430
Source- hindi.gadgets360.com

वहीं चांदी के 1 किलो रेट ₹71500 है. बीते दिनों देखा जाए तो यह कीमत ₹70900 थी, जिस में थोड़ी सी तेजी देखने को मिल रही है और यह तेजी अभी और बढ़ने वाली है, क्योंकि कुछ समय बाद धीरे-धीरे शादी विवाह का माहौल शुरु होगा जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) पर भी देखने को मिलेगा.

इस तरह पहचाने शुद्धता

सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) के साथ-साथ हमें इसकी शुद्धता का भी पूरी तरह ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई भी दुकानदार हमारे साथ छल ना कर सकें. इसके लिए सबसे बड़ा पहचाने का तरीका हॉल मार्क है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट सोने के ऊपर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. आमतौर पर सोनार 20 और 22 कैरेट का सोना बेचते हैं.

Read Also: 1 जुलाई से LPG गैस से लेकर फ्यूल की कीमतों में हो सकता है बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

यह भी पढ़ें

Most Popular