Homeबिज़नेस1 जुलाई से LPG गैस से लेकर फ्यूल की कीमतों में हो...

1 जुलाई से LPG गैस से लेकर फ्यूल की कीमतों में हो सकता है बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rules Change From 1st July 2023 : भारत में हर तिमाही के बाद नियम कानूनों में बदलाव किए जाते हैं, जिसका सीधा असर रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल और रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों पर पड़ता है। ऐसे में जून का महीना खत्म होने वाला है और जुलाई में एक बार फिर नए नियम लागू हो जाएंगे।

इन नए नियमों के तहत रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव हो सकता है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इसके साथ क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके लिए आपको आज से ही कमर कस लेनी चाहिए।

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

जुलाई के महीने में रसोई गैस की कीमतों में कटौती की जा सकती है, क्योंकि पिछले लंबे समय में घरेलू गैस की बढ़ी हुई कीमत की वजह से आम आदमी काफी परेशान है। वहीं अप्रैल और मई महीने में 14 किलोग्राम वजन वाले घरेलू गैस के दाम नहीं घटाए गए थे, इसलिए जुलाई में गैस की कीमतों में गिरावट आ सकती है।

Read Also: सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में फिर से होगा इजाफा, जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

क्रेडिट कार्ड पर 20 प्रतिशत टीसीएस

इन दिनों क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना बहुत ही आम हो गया है, जिसे लेकर 1 जुलाई से नए नियम लागू होगा। ऐसे में अगर आप विदेश में क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग करते हैं, तो 7 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने पर आपको 20 प्रतिशत टीसीएस चार्ज देना होगा।

हालांकि एजुकेशन और मेडिकल के क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अगर बिल 7 लाख रुपए से ऊपर जाता है, तो उस स्थिति में टीसीएस चार्ज 5 फीसदी चार्ज किया जाएगा। वहीं विदेश में एजुकेशन लोन लेन पर यह चार्ज 0.5 प्रतिशत होगा, जबकि यह सभी नियम 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएंगे।

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के नियम

1 जुलाई से पेट्रोलियम कंपनियाँ पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं, जिसका असर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में देखने को मिलेगा।

आईटीआर फाइल करने का अंतिम मौका

देश में सभी टैक्सपेयर्स को समय-समय पर आईटीआर फाइल करने का आदेश दिया जाता है, जिसे लेकर जुलाई में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीफ समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, तो इस काम को जल्दी से निपटा लें।

Read Also: Senior Citizens के लिए अच्छी खबर! अब सफर करने पर टिकट का सिर्फ आधा पैसा देना होगा

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular