HomeGARDENINGयहां पेड़ों पर उगाई जाती है टेबल और कुर्सी, फर्नीचर की तस्वीरें...

यहां पेड़ों पर उगाई जाती है टेबल और कुर्सी, फर्नीचर की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह क्या बात है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UK Couple Growing Furniture On Farm – हम सभी के घर पर लकड़ी से बनी मेज, कुर्सी और टेबल इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारी जिंदगी को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी पेड़ों पर मेज और कुर्सी को उगते हुए देखा है, अगर नहीं… तो आज देख लिजिए। हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पेड़ों पर फर्नीचर की खेती करता है और इस काम से उसकी सालाना कई लाख रुपए की कमाई भी होती है।

Growing-Furniture-On-Farm

फर्नीचर की अनोखी खेती (Growing Furniture On Farm)

आपने आज तक पेड़ों पर फल और फूल उगते हुए देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पेड़ों पर फर्नीचर लटकते हुए दिखाई देते हैं। इंग्लैंड के Peak District का रहने वाले Gavin Munro एक बहुत ही खास शख्स हैं, जो पूरे देश में फर्नीचर उगाने वाले किसान के रूप में जाने जाते हैं।

Gavin Munro के पास तकरीबन 2.5 एकड़ जमीन है, जहाँ वह विभिन्न प्रकार के स्टाइलिश और सुविधाजनक फर्नीचर की खेती करने का काम करते हैं। इस काम में GAVIN की पत्नी एलिस भी उनका साथ देती है, जिसकी वजह से यह दोनों फर्नीचर उगाने वाले कपल के रूप में पहचान बना चुके हैं।

Growing-Furniture-On-Farm

Full Grown के नाम से फैल रहा है व्यापार

Gavin और उनकी पत्नी एलिस ने साल 2005 में Full Grown नामक कंपनी की शुरुआत की, जिसके तहत वह ग्राहकों को फॉर्म में उगने वाले फर्नीचर की सुविधा मुहैया करवाते हैं। Gavin का मानना है कि लकड़ी को काटकर फर्नीचर तैयार करना एक पुराना आइडिया है, जबकि पेड़ों को फर्नीचर के रूप में तब्दील करना ज्यादा अच्छा काम है।

Gavin विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाते हैं और उन्हें शुरुआत से ही एक फर्नीचर का आकार देना शुरू कर देते हैं, ऐसा करने से पौधा कुर्सी या टेबल जैसे फर्नीचर के आकार में बड़ा होता है और बीतते समय के साथ मजबूत भी होता चला जाता है।

हालांकि पौधों की डालियों को मोड़कर उन्हें फर्नीचर का आकार देना इतना भी आसान काम नहीं है, क्योंकि जरा-सी गलती होने पर पूरा का पूरा पौधा टूटकर खराब हो सकता है। इसलिए Gavin और उनकी पत्नी इस काम को बहुत की सावधानी के साथ पूरा करते हैं, जिसके बाद फर्नीचर को फीनिशिंग के बाद बाज़ार में बेचा जाता है।

Growing-Furniture-On-Farm

फर्नीचर उगने में लगता है लंबा समय

पेड़ से लकड़ी काटकर फर्नीचर तैयार करना भले ही कुछ दिनों या घंटों का काम होता है, लेकिन जड़ से फर्नीचर को उगाना और उसके सही आकार में ढालने के लिए लगभग 6 से 9 सालों का लंबा वक्त लग जाता है, जिसके बाद ही तैयार फर्नीचर को ग्राहक को बेचा जाता है।

Gavin का कहना है कि इस तरह के फर्नीचर को उगाने या तैयार करने के लिए बहुत ज्यादा सब्र चाहिए होता है, क्योंकि एक फर्नीचर को तैयार होने में 6 से 9 साल का समय लगता है। इस बीच फर्नीचर की देखभाल और फीनिशिंग का खास ख्याल रखा जाता है, जिसकी वजह से उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है।

आपको बता दें कि फॉर्म में उगाई जाने वाली एक कुर्सी की कीमत भारतीय कैरेंसी में 2 लाख 12 हजार 500 रुपए तक होती है, जबकि एक लैंप फ्रेम की कीमत 59 हजार 500 रुपए और मीरर फ्रेम की कीमत 38 हजार 250 रुपए के आसपास होती है।

Growing-Furniture-On-Farm

एक साथ की जाती है 250 कुर्सियों की खेती

Gavin और उनकी पत्नी एलिस 2.5 एकड़ के फॉर्म में विभिन्न प्रकार का फर्नीचर उगाते हैं, लेकिन इसमें कुर्सियों की खेती सबसे ज्यादा की जाती है। वर्तमान में यह फर्नीचर कपल 250 कुर्सियों की खेती कर रहा है, जो अगले 6 से 9 सालों के बीच तैयार हो जाएंगी।

इसके अलावा यह कपल फॉर्म में 100 लैंप, 50 टेबल और मीरर फ्रेम की खेती भी करता है, जो साल 2022 तक ब्रिकी के लिए तैयार हो जाएंगे। हालांकि यह फर्नीचर प्रोडक्ट पहले से ही ऑर्डर पर बनाए जाते हैं, क्योंकि इन्हें तैयार होने में लंबा वक्त लगता है।

इंग्लैंड में कई लोग Gavin की Full Grown कंपनी से अलग-अलग तरह का फर्नीचर आर्डर करते हैं, जो बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी जड़ से उगने वाले इस फर्नीचर को खरीदना चाहते हैं, तो आप Full Grown की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular