बैंक कर्मचारी ने मारा महिला को थप्पड़, वीडियो बनाते हुए सवाल पूछ रही थी, लोग बोले – पक्का SBI बैंक होगा

यूं तो भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंकों की कोई कमी नहीं है, जो आम नागरिकों की सुविधा के लिए काम करते हैं। लेकिन भारतीय नागरिकों को हमेशा यह शिकायत रहती है कि जब उनके अकाउंट में कोई दिक्कत आती है या फिर उन्हें समस्या होती है, तो बैंक कर्मचारी ग्राहक की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।

ऐसे में ग्राहक को एक ही काम के लिए बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिसकी वजह से बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच बहस भी हो जाती है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बैंक कर्मचारी शिकायत करने पर ग्राहक को थप्पड़ मार देती है। वायरल वीडियो को आप निचे देख सकते हैं।

बैंक कर्मचारी ने ग्राहक को मारा थप्पड़

इस वीडियो को ट्वीटर पर अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला बैंक कर्मचारी टेबल पर बैठी हुई नजर आ रही है। वहीं महिला ग्राहक किसी समस्या को लेकर कर्मचारी से शिकायत कर रही है, लेकिन वह महिला कर्मचारी ग्राहक की बात पर ध्यान नहीं देती है और उसे पूरी तरह से इग्नोर करती है। Read Also : मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते गाने पर भाभी ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन ने लूट लिया लोगों का दिल

ऐसे में महिला ग्राहक वीडियो में सवाल पूछती है कि मुझे नहीं बात करने ही तमीज नहीं है? जैसे ही मैं आपसे बात करने आई, आपने बोला कि ये मेरी नहीं, मशीन की गलती है। मैं आपके मैनेजर के पास बात करने गई, तो उन्होंने मुझे आपके बात करने को कहा। लेकिन बैंक कर्मचारी महिला की बात का कोई जवाब नहीं देती है, जिससे वीडियो बना रही महिला को गुस्सा आ जाता है।

वह फिर से सवाल करती है कि आपको दिख रहा है मैं आपसे बात कर रही हूँ, क्या आपको सुनाई नहीं देता है? ठीक है मैं भी देखती हूँ कि आप कितनी देर तक एटीट्यूड दिखाती हैं। इस दौरान बैंक कर्मचारी दूसरे लोगों से बात करती है, लेकिन महिला ग्राहक के सवालों या समस्या को लेकर कुछ भी नहीं बोलती हैं। इसके बाद एक अन्य बैंक कर्मचारी महिला से बोलता है कि आप वीडियो क्यों बना रही हैं, यह सब अलाउड नहीं है।

इस बीच महिला ग्राहक की बातों को काफी देर से इग्नोर रही बैंक कर्मचारी अपनी कुर्सी से उठती है और महिला को जोरदार थप्पड़ मार देती है, जिसकी वजह से महिला ग्राहक के हाथ से फोन छूटकर जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद महिला ग्राहक और बैंक कर्मचारी के बीच विवाद बढ़ जाता है और वह दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने लगती हैं।

यहाँ देखे वीडियो

हालांकि यह विवाद किस तरह से खत्म हुआ और यह वीडियो किस बैंक का है, इसे लेकर कोई भी खबर सामने नहीं है। लेकिन इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो अलग-अलग पक्षों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं, कोई उस महिला ग्राहक की गलती बता रहा है तो किसी को बैंक कर्मचारी के व्यवहार से आपत्ति है।

Read Also : पाप और पुण्य की परीक्षा देने के चक्कर में हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वायरल हुआ वीडियो