Tulsi Niyam: हिंदू धर्म में हर आंगन में एक तुलसी का पौधा जरूर देखने को मिल जाता है, जिसकी लोग पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व की है पर तुलसी का पौधा जिस आंगन में हो उन लोगों को कई नियमों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए वरना एक गलती आप का नाश कर सकती हैं.
तुलसी का पौधा सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर आप घर में रखते है तो शांति और समृद्धि का वास होता है पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले इसके नियम जरूर ले जान ले.
ये है तुलसी के पत्ते तोड़ने के नियम
1- तुलसी की पत्तियों को तोड़ने के लिए कभी भी अपने नाखून का इस्तेमाल ना करें. इसे बहुत अशुभ माना जाता है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. तुलसी के पत्ते को तोड़ने के लिए हमेशा अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करे और कभी भी पत्ते को मारकर या लकड़ी से ना तोडे.
2- अगर किसी के घर में मृत्यु हो जाए तो उस दिन से लेकर 13वीं तक तुलसी का पत्ता कभी नहीं तोड़ना चाहिए.
3- अगर आप गंदे हाथ या बिना स्नान किए तुलसी के पत्तों को छूते हैं तो यह आपके लिए काफी अशुभ माना जाता है.
4- तुलसी के पत्ते को तोड़ने से पहले तुलसी मां का ध्यान करें और हाथ जोड़कर उनसे अनुमति लें. यह ध्यान रखें कि कभी भी सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने पर अशुभ माना जाता है.
5- सूखी हुई तुलसी की पत्तियों को फेंकने के बजाय किसी पवित्र नदी में बहा दें और यह ध्यान रखें कि तुलसी के पत्ते को अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी के दिन कभी ना तोड़े.
6- इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी की एक-एक पत्ती करके तोडे़. एक साथ ज्यादा पत्ते ना तोडे़। रविवार, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए ना ही इस दिन जल चढ़ाना चाहिए.
Read Also: बस इस एक बदलाव से कूलर देने लगेगा बर्फ जैसी ठंडी हवा, जानिए कैसे?