Homeटेक & ऑटोअब बिजली गुल होने पर फिक्र नहीं, फैन, लाईट, टीवी सब चलाएगा...

अब बिजली गुल होने पर फिक्र नहीं, फैन, लाईट, टीवी सब चलाएगा ये मिनी जनरेटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mini Generator: गर्मी का मौसम हो तो बार-बार ओवरलोड की वजह से बिजली गुल हो जाती है। कुछ जगहों पर तो गर्मियों में पावरकट की समस्या बहुत ज़्यादा होती है, जिसके कारण घर के सारे इलेक्ट्रोनिक उपकरण बंद हो जाते हैं और हमें बहुत मुश्किल होती है। कई बार तो लाइट ना होने की वजह से काम भी अटक जाते हैं।

लेकिन आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आए हैं और आपको एक ऐसे मिनी सोलर जेनरेटर (Mini Solar Power Generator) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप पावरकट के बाद भी अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आसानी से उपयोग कर पाएंगे।

SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150

इस खास मिनी जनरेटर का नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है। इसका रखरखाव बिल्कुल आसान है क्योंकि आकार में यह छोटी बैटरी जितना और एकदम हल्का–फुल्का, लेकिन पावरफुल है। इससे आप टीवी, फैन, लाईट और लैपटॉप इत्यादि जैसे छोटे डिवाइसेज चला सकते हैं।

Read Also: रात में अच्छी नींद के लिए कितना रखना चाहिए AC का तापमान, जान लीजिये नहीं तो हो जाएगी बड़ी प्रॉब्लम

चलेगा सोलर पावर पर, दाम है किफायती

इस छोटे से जनरेटर को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं और इससे अपना लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक व स्मार्टफोन जैसे छोटे डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं अथवा उपयोग सकते हैं। इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh है। जिससे iPhone 8 करीब आठ बार चार्ज हो सकता है।

यह solid जनरेटर 1.89 किलोग्राम वजन का है। इसकी एक विशेष खासियत यह है कि यह सोलर पावर पर चलता है, इसे सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) द्वारा सोलर पावर से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही यह उचित दाम में मिल जाता है, इसकी कीमत मात्र 19,000 रुपये है। अचानक बिजली गुल हो जाए तो ऐसी इमरजेंसी की परिस्थिति में यह बड़ा काम आता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular