Homeज्ञानकभी सोचा है 1 KM चलने के लिए ट्रेन कितने लीटर डीजल...

कभी सोचा है 1 KM चलने के लिए ट्रेन कितने लीटर डीजल की खपत करती है, जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Train Mileage Per Litre: भारत में ट्रेन यातायात का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन है, जिसके जरिए रोजाना सैकड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में आपने दिमाग में भी कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ट्रेन की माइलेज (Train Mileage) कितनी होती है, क्योंकि हर वाहन की तरह ट्रेन में भी इंजन होता है जो उसे आगे बढ़ने में मदद करता है।

ऐसे में हम आपको बता दें कि देश में चलने वाली हर ट्रेन की माइलेज (Train Mileage) अलग होती है, क्योंकि यहाँ राजधानी से लेकर सुपर फास्ट और गरीब रथ जैसी अलग-अलग ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इसके अलावा ट्रेन की रफ्तार उसके डिब्बों और भार पर भी निर्भर करती है, जिसकी वजह से उसकी माइलेज सटीक अंदाजा लगाना थोड़ा-सा मुश्किल होता है।

कितनी माइलेज देती है ट्रेन? (Train Engine Mileage)

अगर एक 12 डिब्बे वाली सामान्य पैसेंजर ट्रेन की बात की जाए, तो वह 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर की माइलेज देती है। वहीं 24 डिब्बों वाली सुपर फास्ट ट्रेन 6 लीटर तेल में 1 किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4.5 लीटर पेट्रोल में 1 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।

Read Also: वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने में कितना पैसा होता है खर्च, जानें हर महीने कितना कमाती है ये ट्रेन

इसके अलावा ट्रेन की माइलेज उसकी स्पीड और रूट पर भी निर्भर करती है, क्योंकि सामान्य पैसेंजर ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकती है और इस वजह से उसकी रफ्तार हर वक्त तेज नहीं रह सकती है। ऐसे में बार-बार रूकने की वजह से ट्रेन की माइलेज कम हो जाती है, वहीं सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें तेज स्पीड से भागती है। इस वजह से उनकी माइलेज अच्छी होती है, जबकि उन्हें हर स्टेशन पर रूकना भी नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular