HomeIndiaये हैं भारत की 9 सबसे लग्जरी ट्रेन, जिनकी टिकट की कीमत...

ये हैं भारत की 9 सबसे लग्जरी ट्रेन, जिनकी टिकट की कीमत पर खरीद सकते हैं नई कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Luxury Trains in India : भारतीय रेल नेटवर्क को विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है, जिससे भारत का लगभग हर राज्य किसी न किसी रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में भारतीय रेल में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, जो यातायात का सबसे सस्ता, आसान और आरामदायक साधन माना जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के अंतर्गत कुछ ऐसे स्पेशल ट्रेने भी चलती हैं, जिनका किराया सस्ता नहीं बल्कि फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा महंगा होता है। इन लग्जरी ट्रेनों में यात्रियों को शाही सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, जिसके बदले उन्हें हजार या लाख रुपए की टिकट खरीदनी पड़ती है।

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan on Wheels)

Royal Rajasthan on Wheels
Indian Luxury Trains

भारतीय रेलवे राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स नामक लग्जरी ट्रेन का संचालन करता है, जिसके अंदर यात्रियों को फाइव स्टार होटल की सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। यह ट्रेन किसी शाही दरबार से कम नहीं है, जिसका इंटीरियर राजस्थान के राजा महाराजाओं के महलों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे भी पढ़ें – ये थे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जिनकी कुल संपत्ति अंबानी-अडानी से भी कई गुना ज्यादा हुआ करती थी

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स का सफर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होता है, जिसके बाद यह ट्रेन जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जयपुर जैसे राजस्थान के मशहूर शहरों से होकर गुजरती है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, सैलून, लाउन्ज बार, जिम, लग्जरी बेडरूम, एलसीडी टीवी, एसी, स्पा और बार जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स में मुख्य रूप से विदेशी पर्यटक सफर करते हैं, जो एक साथ राजस्थान के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में घूमने के साथ-साथ लग्जरी ट्रेन में वक्त बिताने का आनंद भी उठाते हैं। इस ट्रेन की एक टिकट का किराया लगभग 3, 63, 300 रुपए है, वहीं अगर आप ज्यादा लग्जरी पैकेज चुनते हैं तो आपको 7, 56, 000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

पैलेस ऑन व्हील्स (Palace On Wheels)

Palace On Wheels
Twitter

इस ट्रेन में सफर करने वाले हर व्यक्ति को ऐसा एहसास होता है कि वह पहियों के ऊपर महल में सफर कर रहा है, जो इसके नाम पैलेस ऑन व्हील्स में भी साफतौर पर स्पष्ट किया गया है। यह दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है, जिसमें यात्रियों को शाही जीवन से जुड़ी तमाम सुख सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं।

पैलेस ऑन व्हील्स का सफर दिल्ली से शुरू होता है, जो आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर में जाकर खत्म होता है। इस ट्रेन में डाइनिंग रूम, रेस्टोरेंट, बार, सैलून, जिम और स्पा जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं, जिसका आनंद उठाने के लिए यात्रियों को 5, 23, 600 रुपए से 9, 42, 480 रुपए तक की टिकट खरीदनी पड़ती है। इसे भी पढ़ें – एयरपोर्ट की तरह दिखाई देता है देश का पहला एसी टर्मिनल, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas Express)

Maharajas Express
Quora

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन में महाराजा एक्सप्रेस का नाम सबसे ऊपर आता है, जो पटरी पर दौड़ती हुई एक शाही दुनिया है। इस ट्रेन में यात्रियों को लग्जरी बैडरूम के साथ एसी, स्मार्ट टीवी, इंटरनेट, बार, लाउन्ज, डाइनिंग रूम, सैलून, जिम और स्पा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं, जबकि यात्रियों के मनोरंजन के लिए प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते हैं।

महाराजा एक्सप्रेस का सफर नई दिल्ली से शुरू होता है, जिसके बाद यह ट्रेन आगरा होते हुए बनारस, जयपुर, रथंभौर, जयपुर और मुंबई में जाकर अपना सफर खत्म करती है। इस लग्जरी ट्रेन का न्यूनतम किराया 5, 41, 023 रुपए है, जबकि इसका सबसे महंगे पैकेज का कीमत 37, 93, 482 रुपए तक होती है।

डेक्कन ओडिसी (Deccan Odyssey)

Tour My India

भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डेक्कन ओडिसी नामक ट्रेन भी चलाई है, जिसकी गितनी दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में की जाती है। इस लग्जरी ट्रेन का सफर महाराष्ट्र से शुरू होता है, जो पर्यटकों को राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग पर्यटन स्थालों तक ले जाती है।

डेक्कन ओडिसी में कुल 21 लग्जरी कोच मौजूद हैं, जिसमें यात्रियों को शानदार रूम के अलावा 5 स्टार होटल, 2 रेस्टोरेंट्स, कंप्यूटर इंटरनेट रूम, बार, बिजनेस सेंटर, जिम और स्पा की सुविधा दी जाती है। इस ट्रेन की सबसे सस्ती टिकट की कीमत 5, 12, 400 रुपए है, जबकि सबसे महंगी टिकट 11, 09, 850 रुपए में मिलती है। इसे भी पढ़ें – भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू विमान बनाएगी टाटा कंपनी, सरकार के साथ किया बड़ा करार

द गोल्डन चैरियट (The Golden Chariot)

The Golden Chariot
India Tour

इस ट्रेन के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पटरियों पर दौड़ने वाली सोने की सवारी है, जिसमें सिर्फ अमीर वर्ग के लोग ही सफर कर सकते हैं। द गोल्डन चैरियट भारत की नहीं बल्कि विश्व की सबसे आलीशान ट्रेनों में से एक है, जिसका सफर कर्नाटक से शुरू होता है जो केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा जैसे साउथ इंडियन राज्यों के दर्शन करवाती है।

इस ट्रेन को साल 2013 में वर्ल्ड ट्रैवल ऑवर्ड्स में एशिया की सबसे लीडिंग लग्जरी ट्रेन के खिताब से सम्मानित किया गया था, जो पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। द गोल्डन चैरियट में लग्जीर कोच, रेस्टोरेंट, खूबसूरत इंटीरियर, बार, जिम और डाइनिंग हॉल की सुविधा मौजूद है, जिसकी एक टिकट की कीमत 3, 36, 137 रुपए से 5, 88, 242 रुपए की बीच होती है।

महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस (Mahaparinirvan Express)

Mahaparinirvan Express
The Financial Express

भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस बौद्ध धर्म को मानने और उसमें रूचि रखने वाले लोगों को यात्रा करवाती है, जिसका बाहरी और आंतरिक लुक बहुत ही शानदार है। इस ट्रेन में सफर करते हुए आपको भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी कई बातें पता चलेगी, जबकि यह ट्रेन भगवान बुद्ध की यात्रा से जुड़े विभिन्न पड़ाव के साथ आगे बढ़ती है। इसे भी पढ़ें – जगत सेठ: भारत के सबसे धनवान व्यक्ति, जिनसे अंग्रेज और बादशाह भी लिया करते थे कर्जा

महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस में यात्रियों को 7 दिन का पैकेज दिया जाता है, जिसमें फर्स्ट क्लास में सफर करने के लिए 75, 000 रुपए की टिकट खरीदनी पड़ती है। वहीं इस ट्रेन की सेकंड क्लास की टिकट की कीमत 60, 000 रुपए के आसपास है, जो अन्य लग्जरी ट्रेनों के मुकाबले काफी कम है और बजट फ्रेंडली भी माना जाता है।

रॉयल ओरिएंट ट्रेन (Royal Oriental Train)

Royal Oriental Train
Twitter

रॉयल ओरिएंट ट्रेन को भारत की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक माना जाता है, जिसका संचालन ब्रिटिश काल के दौरान सन् 1855 में शुरू किया गया था। हालांकि भारत की आजादी के बाद इस ट्रेन का संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन साल 1994 में भारतीय रेलवे ने पर्टयन को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर रॉयल ओरिएंट एक्सप्रेस की सेवा शुरू कर दी थी।

इस लग्जरी और क्लासी ट्रेन का सफर नई दिल्ली से शुरू होता है, जो पर्यटकों को राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग शहरों और पर्यटन स्थलों के दर्शन करवाती है। रॉयल ओरिएंट एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को हर दिन 8 हजार रुपए टिकट के रूप में खर्च करने पड़ते हैं, ऐसे में अगर सफर 10 दिन का होता है तो यात्री को 80 हजार रुपए टिकट के रूप में अदा करने होंगे।

फैरी क्वीन एक्सप्रेस (Fairy Queen Express)

Fairy Queen Express
Indian Tour

अगर आपको खूबसूरत ट्रेन में सफर करने का शौक है, जिसका सफर भी छोटा हो तो आप फैरी क्वीन एक्सप्रेस के बारे में सोच सकते हैं। इस ट्रेन का सफर सिर्फ दिल्ली से अलवर तक होता है, जिसे पूरा करने में सिर्फ 2 दिन का समय लगता है।

इतना ही नहीं फैरी क्वीन ट्रेन का किराया भी काफी है, जिसकी वजह से आम आदमी भी इस ट्रेन में सफर कर सकता है। आपको फैरी क्वीन ट्रेन में सफर करने के लिए 11 हजार रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें यात्रियों को डेली लाइफ से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं।

पंज तख्त दर्शन ट्रेन (Panj Takht Darshan Train)

Panj Takht Darshan Train
Twitter

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली पंज तख्त दर्शन ट्रेन एक धार्मिक दर्शन ट्रेन हैं, जो सिख समुदाय से जुड़े पांच अलग-अलग गुरुद्वारों के दर्शन करवाने के लिए जानी जाती है। इस ट्रेन का सफर नई दिल्ली से शुरू होता है, जो अमृतसर में जाकर खत्म होता है।

पंज तख्त दर्शन ट्रेन का पूरा लुक पंजाबी संस्कृति को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इस ट्रेन में सफर करते हुए आपको भोजन, पहनावे और इंटीरियर में पंजाब की झलक देखने को मिलेगी। इस धार्मिक ट्रेन का किराया 15 हजार रुपए है, जिसकी वजह से मध्यम वर्गीय शख्स भी इसमें सफर कर सकता है।

तो ये भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली कुछ स्पेशल और लग्जरी ट्रेने, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इतना ज्यादा है कि व्यक्ति उतनी कीमत में नई कार या घर खरीद ले, क्या आप इन लग्जरी ट्रेनों में सफर करना चाहेंगे। इसे भी पढ़ें – सिर्फ 15 साल पहले की तो बात है, तब ये 20 चीजें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular