HomeIndiaएयरपोर्ट की तरह दिखाई देता है देश का पहला एसी टर्मिनल, तस्वीरें...

एयरपोर्ट की तरह दिखाई देता है देश का पहला एसी टर्मिनल, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sir M.Visvesvaraya Terminal : बीते कुछ सालों में भारतीय रेलवे में काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं, जिसके तहत कई स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया जबकि नए रूट्स पर ट्रेनों का संचलना भी शुरू किया गया है। ऐसे में भारतीय रेलवे हर साल नए नए इतिहास रच रहा है, जिसकी वजह से यात्रियों के ट्रेन से यात्रा करने में काफी सुविधा प्राप्त होती है।

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने देश में पहला सेंट्रलाइज्ड एसी टर्मिनल तैयार करने का कीर्तिमान रच दिया है, जिसे हू-ब-हू एक एयरपोर्ट की शक्ल दी गई है। यह एसी टर्मिनल कर्नाटक के बेंगलुरू में स्थित है, जिसे सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल (Sir M.Visvesvaraya Terminal) के नाम से जाना जाता है।

देश का पहला एसी टर्मिनल (Sir M.Visvesvaraya Terminal)

बेंगलुरू के Baiyappanahalli क्षेत्र में स्थित सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल (Sir M.Visvesvaraya Terminal) इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहा है, क्योंकि यह देश का पहला एसी रेलवे स्टेशन (India’s first centralised AC Railway Station) है। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने की फीलिंग का एहसास होगा, जिसमें हर हाई क्लास सुविधा का ध्यान रखा गया है।

भारत के पहले एसी रेलवे स्टेशन का नाम भारत रत्न से सम्मानित सर एम. विश्वेश्वरय्या (Sir M. Visvesvaraya) के नाम पर रखा गया है, जो एक भारतीय इंजीनियर थे। भारत में उनका जन्मदिन अभियन्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिनके सम्मान में देश के पहले एसी टर्मिनल का नाम रखा गया है।

आधुनिक सुविधाओं से लेस है रेलवे स्टेशन

सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल में सिर्फ सेंट्रलाइज्ड एसी की सुविधा ही नहीं है, बल्कि इस रेलवे स्टेशन को कई आधुनिक चीजें मौजूद हैं। यहां ट्रेन का इंतजार करने के लिए VIP लाउंज बनाए गए हैं, जहां यात्री हाई क्लास वेटिंग सिस्टम का लुफ्त उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं इस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़े फूड कोर्ट, लिफ्ट, एस्केलेटर्स, वॉटर रीसाइक्लिंग प्लांट और डिजिटल पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (PIS) की व्यवस्था भी की गई है।

सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल लगभग 4,200 वर्ग मीटर के एरिया में फैला हुआ है, जिसे तैयार करने में लगभग 314 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस एसी टर्मिनल में एक फुटओवर ब्रिज और दो सब-वे भी बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को आवाजाही के वक्त भारी भीड़ और अन्य दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 50 ट्रेन चलाई जाएगी, जो मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े और लंबी दूरी पर स्थित राज्यों तक का सफर करेंगे। सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पर कुल 7 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां एक समय पर 50 हजार से ज्यादा यात्री आवाजाही कर सकते हैं।

सिस्टमैटिक पार्किंग एरिया

इस एसी टर्मिनल को पहले फरवरी 2021 में खोला जा रहा था, लेकिन फिर किसी वजह से इसकी ओपनिंग डेट को आगे कर दिया गया। इस रेलवे स्टेशन में सिस्टमैटिक पार्किंग एरिया मौजूद है, जहां 250 करें आसानी से खड़ी हो सकती हैं।

इसके अलावा यहां 900 टू-व्हीलर्स और 50 ऑटो रिक्शा को पार्क करने की सुविधा भी मौजूद है, जबकि इस रेलवे स्टेशन में 5 सरकारी बसें और 20 कैब भी पार्क की जा सकती हैं। सर एम. विश्वेश्वरय्य टर्मिनल को बहुत ही प्लानिंग के साथ तैयार किया गया है, ताकि भविष्य में भारत में इस तरह के अन्य एसी रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जा सके।

सोशल मीडिया पर इस एसी टर्मिनल की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं, जबकि बेंगलुरू समेत पूरे देश के लोग इस आधुनिक रेलवे स्टेशन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि देश के पहले एसी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने पर लोगों का एक्सपीरियंस कैसा होगा और इससे भारतीय रेलवे में क्या कुछ बदलाव आता है। 

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular