Homeटेक & ऑटोलोगों को खूब पसंद आ रहे है छोटे साइज के ये कूलर,...

लोगों को खूब पसंद आ रहे है छोटे साइज के ये कूलर, चालू करते ही कमरे को करता है कश्मीर जैसा ठंडा, कीमत भी कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mini Coolers for Summer Session: भारत में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पंखा, AC और Cooler जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो घर में अच्छी खासी जगह लेते हैं। ऐसे में अगर आप छोटे घर में रहते हैं और वहाँ जगह की कमी है, तो आप बड़े इलेक्ट्रिक आइटम्स के बजाय मिनी कूलर (Mini Cooler) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह मिनी कूलर (Mini Cooler) कम स्पेस लेते हैं, जबकि इनको खरीदना बजट फ्रेंडली भी होता है। ऐसे में आप 1,500 रुपए से भी कम कीमत में मिनी कूलर खरीद सकते हैं, जो बेहद ठंडी और तेज हवा प्रदान करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन मिनी कूलर्स के बारे में।

Krooh Mini Cooler

Krooh कंपनी का मिनी कूलर कई मायनों में उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि इसका साइज काफी छोटा होता है और यह वजन में भी हल्का है। इस मिनी कूलर में 3 स्पीड कूलिंग फैन लगे हुए हैं, जिसकी असल कीमत 3,999 रुपए है। लेकिन अमेजॉन पर आप इस मिनी कूलर को डिस्काउंट प्राइज के साथ सिर्फ 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं, जो गर्मी में कूल-कूल हवा देता है।

Read Also: Xiaomi के इस टावर फैन के सामने फेल है AC-Cooler की कूलिंग, घर को कर देता है कश्मीर जैसा ठंडा

Cupex Mini Cooler

इस लिस्ट में दूसरा नाम Cupex Mini Cooler का आता है, जिसमें एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम मौजूद है। इस मिनी कूलर में 3 स्पीड कूलिंग फैन मिलते हैं, जिसे आप रूम में किसी भी जगह पर आसानी से फिट कर सकते हैं। इस मिनी कूलर की कीमत 1,999 रुपए है, जिसे आप अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं।

VVX Mini Cooler

यह एक मिनी पोर्टेबल कूलर (Mini portable cooler) है, जिसमें वाटर टैंक की सुविधा मिलती है। इस मिनी कूलर को USB केबल की मदद से भी चलाया जा सकता है, जो बहुत ही कम बिजली की खपत करता है। इस मिनी कूलर की कीमत 1,895 रुपए है, जिसे आप कार, कीचन और ऑफिस डेस्क पर भी फिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular