Homeटेक & ऑटो500 रुपए में महीने भर दौड़ती है MG Comet EV, देखने में...

500 रुपए में महीने भर दौड़ती है MG Comet EV, देखने में हूबहू टाटा नैनो जैसा, जानें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Comet EV: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसके तहत भारतीय सड़कों पर भी ई-वाहनों को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अप्रैल में MG Comet EV नामक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था, जिसका लुक काफी हद तक टाटा नैनो से मिलता जुलता है।

इस MG Comet EV कार की बुकिंग 15 मई 2023 से शुरू हो चुकी है, जिसके तहत कस्टमर 11 हजार रुपए की टोकन राशि देकर कार को अपने नाम बुक करवा सकता है। वहीं 22 मई 2023 से कंपनी कुछ चुनिंदा शहरों में इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी है, जिसके मार्केट में पेस, प्ले और प्लश तीन वेरिएंट्स मौजूद हैं।

MG Comet EV कार की खासियत

इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 किलोवॉट की बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। एमजी कॉमेट में रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 42PS की पावर और 110Nm की पीकटॉर्क देती है।

Read Also: शान से चलने के लिए बेस्ट साबित होगी Royal Enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या हैं फीचर्स

MG Comet EV कार में लगी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है, जबकि 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता है। एमजी कंपनी का दावा है कि MG Comet EV को महीने भर चार्ज करने का खर्च सिर्फ 500 रुपए है, जो फ्यूल की कीमत के मुकाबले काफी कम है।

MG Comet EV में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जबकि इसमें मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंडेड कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।

MG Comet EV Price

यह एक 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इस कार के सबसे हाई मॉडल की कीमत 9.98 लाख रुपए है, जिसका फायदा पहले 5,000 ग्राहक उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular