Toothpaste Hacks: हर इंसान अपने दिन की शुरुआत ब्रश करने से करता है, जिसके लिए वह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता है। वैसे तो बाज़ार में कई अलग-अलग प्रकार के टूथपेस्ट मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ दांतों को साफ करने तक ही सीमित नहीं है।
दरअसल टूथपेस्ट एक बहुत ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है, जिसकी मदद से आप न सिर्फ अपने दांतों को चमका सकते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह के दाग धब्बों को हटाने के लिए भी किया जाता है। तो आइए जानते हैं दाग हटाने के लिए कैसे किया जाए टूथपेस्ट का इस्तेमाल।
जूतों की साफ सफाई
अगर आप ऑफिस जाते हैं, तो आपको रोजाना अपने गंदे जूतों को पॉलिश करने की जरूरत पड़ती होगी। ऐसे में अगर शू पॉलिश खत्म हो जाए, तो गंदे जूते पहन कर ऑफिस जाने पर शर्मिंदा होना पड़ता है। उस स्थिति में आप जूतों की चमकाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से जूते बिल्कुल साफ हो जाते हैं। इसे भी पढ़ें – सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें ये आसान टिप्स
इसके लिए जूतों पर थोड़ी-सी मात्रा में टूथपेस्ट को लगा लिजिए और फिर एक पुराने कपड़े की मदद से जूतों को साफ कर लिजिए, इस दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि जूतों पर टूथपेस्ट के निशान न रहे। इस तरह टूथपेस्ट की मदद से जूते साफ भी हो जाएंगे और उनकी चमक भी पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी।
फोन का कवर करें साफ
आज के आधुनिक युग में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसे टूटने से बचाने के लिए उसके ऊपर कवर लगाया जाता है। ऐसे में कई बार कवर बहुत ही गंदा और पीला हो जाता है, जिसे साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए टूथपेस्ट को कवर पर लगाकर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर कपड़े या टिशू पेपर की मदद से उसे अच्छी तरह से साफ कर लिजिए, जिसकी वजह से कवर पर लगे सभी तरह से दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। इतना ही नहीं टूथपेस्ट की वजह से कवर पर लगे छोटे मोटे स्कैच भी दूर हो जाते हैं।
लिपिस्टिक का दाग हटाएँ
अक्सर सफेद कपड़ों या दुपट्टे पर लिपिस्टक के दाग लग जाते हैं, जिन्हें पानी से साफ करने पर दाग के फैलने और कपड़े के खराब होने का डर बना रहता है। ऐसे में लिपिस्टक के दाग को हटाने के लिए कपड़े के उस हिस्से में टूथपेस्ट लगा लें और फिर ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ते हुए उसे साफ कर लिजिए।
टेबल पर लगे चाय के दागों की सफाई
चाय का दाग बहुत ही जिद्दी होता है, जो अक्सर लकड़ी के टेबल पर निशान छोड़ देता है। ऐसे में टेबल पर लगे चाय के निशानों को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए टेबल पर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर कपड़े की मदद से उसे साफ कर लिजिए।
दीवारों की सफाई
घर में सफेद रंग की दीवारें बहुत जल्दी खराब और गंदी हो जाती हैं, जिसकी वजह से दीवारों को दोबारा से पेंट करवानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके घर की दिवारों पर भी दाग धब्बे मौजूद हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए दीवार पर लगे दागों के ऊपर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दीजिए और फिर कपड़े की मदद से उन्हें रगड़ते हुए साफ कर लिजिए, जिसकी वजह से दीवार का पेंट भी नहीं उतरता है और उसके ऊपर लगे जिद्दी दाग भी आसानी से साफ हो जाते हैं।
इस तरह दांतों को साफ करने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के दाग धब्बों को दूर करने के लिए किया जा सकता है, जो साफ सफाई का एक सस्ता और टिकाऊ विकल्प भी है। इसे भी पढ़ें – चुटकियों में साफ होगा गंदे से गंदा वॉश बेसिन, सिर्फ 10 रुपए करने होंगे खर्च