Tirupati temple wealth : पैसों के मामले में अडानी और अंबानी को भी टक्कर देता है तिरुपति मंदिर, जाने कितनी है संपत्ति

Tirupati temple wealth : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला (Tirumala) शहर में स्थित तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पॉपुलर मंदिर माना जाता है। इस मंदिर में ना सिर्फ देश के लोग बल्कि विदेशों से भी काफी ज्यादा लोग आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर तिरुपति मंदिर की चर्चा काफी जोरों शोरों से हो रही है।

दरअसल, हाल ही में तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) ने एक श्वेत पत्र जारी करके बताया है कि तिरुपति मंदिर के पास कुल 2.3 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति हैं। जिसके बाद से हर जगह इस मंदिर की चर्चा हो रही है। तिरुपति मंदिर के कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए श्वेत पत्र में नगद, फिक्स डिपाजिट और सोना से जुड़ी जानकारी दी गई है।

Tirupati temple

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के पास है 10.3 टन गोल्ड का फिक्स डिपॉजिट

हाल ही में आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट के कर्मचारियों ने एक श्वेत पत्र जारी किया है और इस श्वेत पत्र के अनुसार तिरुपति मंदिर के पास कुल 10.3 टन गोल्ड का फिक्स डिपाजिट है। साथ ही साथ तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के पास 2.5 टन के सोने के जेवरात भी मौजूद हैं।

इस श्वेत पत्र में यह भी बताया गया है कि तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के नाम से विभिन्न बैंकों में कुल 15938 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट है। इसके अलावा तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के नाम से कई रियल एस्टेट की जमीनें भी हैं और इन सबको मिलाकर देखा जाए तो तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के पास कुल 2.3 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

देश में पैसे के मामलें में तीसरे नंबर पर आता है तिरुपति मंदिर ट्रस्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में पैसे के मामले में तीसरे नंबर पर तिरुपति मंदिर ट्रस्ट आता है। जी हाँ पहले नंबर पर भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी आते हैं जिनकी कुल संपत्ति 15 लाख करोड़ से भी अधिक की बताई जाती हैं। वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम शामिल है।

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 9 लाख करोड रुपए की बताई जाती है और इसके बाद देश में सबसे ज्यादा पैसा तिरुपति मंदिर ट्रस्ट (Tirupati Temple Trust) के पास है। तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के पास कुल 2.3 लाख करोड़ की संपत्ति है।

इसे भी पढ़ें –

17 साल के लड़के ने माँ की मदद के लिए बनाई Lady Robot, करती है घर का सारा काम

Petrol Pump पर ग्राहकों की कट रही है जेब, जानें खुद को इस धोखाधड़ी से बचाने का तरीका

Restaurant On Wheels : जर्जर रेलवे कोच को बनाया खूबसूरत रेस्टोरेंट, एक साथ 32 लोग बैठकर खा सकते हैं खाना

परदेसिया ये सच है पिया… गाने पर बच्ची ने किया जबदस्त डांस, वायरल हो रहा है वीडियो – Video