Tips to keep your home cool in summer : जो लोग गर्मियों (Sumer) में केवल पंखे का उपयोग करते हैं, गर्मी बढ़ते ही उनके घरों में हाय-तौबा मच जाती है और हो भी क्यों नहीं…. बाहर तेज धूप और लू के थपेड़ों से हाल बेहाल हो जाता है और घर इतना गर्म हो जाता है कि पंखे तो क्या AC और कूलर की हवा भी असर नहीं करती। गर्मियों की शुरुआत ही इतनी भयंकर है तो सब सोचकर परेशान हैं आगे क्या होगा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार तो इस बार गर्मी का मौसम लंबा चलेगा तथा दिन बीतने के साथ- साथ टेम्प्रेचर भी काफी बढ़ने वाला है।
ऐसी परिस्थितियों में जो लोग अपने घर में AC या कूलर नहीं लगवा सकते हैं, उनकी परेशानी तो और बढ़ सकती है। इसके अलावा जो एसी या कूलर का उपयोग करते हैं उनके घर में लगातार एसी व कूलर चलने से बिजली के बिल में तेजी से इजाफ़ा हो जाता है सो अलग…! पर आपको बता दें कि कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीके भी हैं जिनकी मदद से आप एसी और कूलर के बिना भी अपने घर को ठंडा रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स (Tips), जिन्हें फॉलो करके आप बिना AC व कूलर के भी अपने घर कूल रख सकेंगे और बिजली का बिल भी कम कर सकेंगे। घर को ठंडा रखने के आसान टिप्स (Tips to keep your home cool in summer)
छत पर कीजिए पानी का छिड़काव (Summer Tips)
गर्मी के समय में अपने घर की छत पर शाम के वक्त पानी डालिए, जिससे आपके घर की छत भी ठंडी होगी तथा कमरे भी ठंडे होंगे। छत पर पानी का छिड़काव करने से रात में ज्यादा गर्मी से राहत मिलेगी और पंखा चलाएंगे तो कमरे में ठंडी हवा भी आएगी क्योंकि सारा दिन तेज धूप से छत गर्म हो जाती है और पंखा भी गर्म हवा देने लगता है, पर छत को पानी से ठंडा करने पर घर का तापमान कम हो जाता है। ये भी पढ़ें – इस आसान टिप्स को फॉलो करके बढ़ाए पंखे की स्पीड, कम बिजली खर्च में देगा ज्यादा हवा
बालकनी के पौधे देंगे गर्मी से राहत (Summer Tips)
घर में और बालकनी में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाइए क्योंकि आप जितने ज्यादा हरा-भरे और घने पौधे बालकनी में लगाएंगे, उतना ही आपका घर ठंडा रहेगा। न सिर्फ बालकनी में बल्कि आप अपने रूम में भी पौधे रख सकते हैं। इन पौधों की पूरी देखभाल करें और इन्हें भरपूर पानी दीजिए, जिससे ये पौधे हरे भरे होंगे और आपको गर्मी से राहत दिलाएंगे। इन पौधों से आपके घर को ठंडक मिलेगी। इसके अलावा आप छत पर भी गमलों में पौधे लगाकर घर में ठंडक कर सकते हैं। पुदीना, एलोवेरा , मनीप्लांट जैसे कई पौधे छत पर भी लगाए जा सकते हैं।
घर में पीओपी कराएं
वैसे तो जब घर को आकर्षक और मॉडर्न लुक देना हो तो लोग पीओपी कराते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि पीओपी कराने से कमरों में ठंडक भी रहती है। अतः गर्मी से राहत के लिए आप अपने घर में भी पीओपी करा सकते हैं। गर्मी के मौसम में दीवारों पर हल्के रंगों का पेंट अच्छा रहता है। घर में बेडशीट व सोफ़ा कवर भी हल्के शेड का लगाइए। इन प्रयोगों से घर तो खूबसूरत दिखेगा ही, साथ ही आपको घर में शीतलता का अहसास भी होगा। ये भी पढ़ें – उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं सबसे खूबसूरत, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट
खिड़कियां रखें बंद (Summer Tips)
खिड़कियों से गर्म हवा आती है जिससे सारे घर का तापमान बढ़ जाता है। अतः सुबह के बाद जब दिन चढ़ने लगे तो घर की खिड़कियों को बंद कर दीजिए। खिड़कियों पर कॉटन के भारी परदों का उपयोग करना बेहतर रहेगा। ऐसा करने से घर में गर्म हवा व धूप प्रवेश नहीं कर पाएगी और घर ठंडा रहेगा।
कांच की खिड़कियों पर लगाइए ब्लैक पेपर
यदि आपके घर में कांच की खिड़कियां हैं तो गर्मी से बचाव के लिए आप खिड़कियों पर ब्लैक कलर का पेपर चिपका दीजिए। ऐसा करने से आपके कमरे में धूप प्रवेश नहीं करेगी और कमरे में ठंडक रहेगी।
टेबल फैन के आगे रखिए बर्फ के टुकड़े
यदि आपके घर में टेबल फैन है तो इसके इस्तेमाल से आप घर ठंडा रखने हेतु एक बेहतरीन प्रयोग कर सकते हैं। आपको करना ये होगा कि एक बर्तन में बर्फ के टुकड़े डालकर उन्हें टेबल फैन के आगे रखिए उसके बाद फैन चालू करें। ऐसा करने से उस फैन की हवा बर्फ से भरे बर्तन से टकराकर रूम में फैल जाएगी, जिससे कमरा ठंडा होगा। आप चाहें तो बर्फ की बजाय गीले कपड़े का उपयोग भी सकते हैं। इसके अलावा खस के परदे गीले करके घर में लगाने से भी घर ठंडा रहता है।
ये भी पढ़ें – सिर्फ 60 रुपए में 2 साल तक मच्छरों से छुटकारा, इन 2 चीजों से घर बैठे बनाएं मच्छर भगाने का रिफिल
ये भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में इंवर्टर की बैटरी को जल्दी खराब होने से बचाए, इन आसान टिप्स को करें फॉलो