Unique things to do in Goa – आप में से बहुत से लोगों को घूमने फिरने का शौक होगा, जिनमें से ज्यादातर पर्यटकों की विश लिस्ट में गोवा (Goa Trip) का नाम जरूर शामिल होता है। ऐसे में अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां की सबसे फेमस और बेहतरीन जगहों पर जाना बिल्कुल मिस न करें।
गोवा का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में समुद्र का खूबसूरत किनार और महंगे होटल आते हैं, लेकिन इस शहर में घूमने के लिए और भी बेहतरीन पर्यटन स्थल मौजूद हैं। आज हम आपको उन खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नहीं जाने पर आपका गोवा ट्रिप अधूरा ही रहेगा।
भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary)
अगर आप गोवा घूमने जाते हैं, तो भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घूमना बिल्कुल मिस न करें। इस जगह को साल 1969 में आधिकारिक रूप से वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दर्जा दिया गया था, जो वन्य जीव प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्राकृतिक सुंदरता, हरे भरे पेड़ों के अलावा ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन जगह है, इसके अलावा अगर आप पैदल चलने के शौकीन हैं और वन्य जीवन को करीब से देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए खास हो सकती है।
कम्बरजुआ कनाल (Cumbarjua Canal)
गोवा में मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है कंबरजुआ कनाल, जहां मुख्य रूप से एक फेरी राइड यानि नाव की सवारी होती है। गोवा जाने वाले ज्यादातर पर्यटक समुद्र किनारे की वक्त गुजारते हैं, जबकि उन्हें यह नहीं पता है कि इस शहर में फेरी राइड कितनी ज्याद मशहूर है।
यह राइड कंबरजुआ कनाल से शुरू होती है और पर्यटकों को नदी पार करने का अनोखा अनुभव प्रदान करती है, जिन लोगों को एडवेंचर का शौक है उन्हें गोवा जाकर फेरी राइड जरूर करनी चाहिए।
मसालों का बाग (Savoi Spice Garden Goa)
अगर आप गोवा घूमने जा रहे हैं, तो वहां के नॉर्थ साइड में मौजूद मसालों के बागान में घूमना बिल्कुल मिस मत कीजिएगा। यहां के मसाला बागान बहुत ज्यादा फेमस हैं और वहां प्रकृतिक का एक अनोखा की रूप देखने को मिलता है।
Savoi Spice Garden गोवा के मशहूर मसाला बागान में से एक है, जहां ऑर्गेनिक खेती के जरिए मसाले उगाए और तैयार किए जाते हैं। आप चाहे तो वहां से अलग अलग मसालों के पौधें भी ला सकते हैं और बागीचे में ऊंचे और खुशबूदार पेड़ों का लुफ्त उठा सकते हैं।
नेत्रवलि झील (Netravali Bubbling Lake)
गोवा सिर्फ BEACH और बीयर का शहर ही नहीं बल्कि यहां प्रकृतिक के अनोखे और रहस्यमयी रूप भी देखने को मिलते हैं, नेत्रवलि झील उन्हीं बेहतरीन जगहों में से एक है। इस झील के पानी में अपने आप बुलबुले उठते हैं, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं।
दरअसल नेत्रवलि झील के नीचे मीथेन गैस का प्राकृतिक भंडार है, जिसके लगातार रिसाव की वजह से झील के पानी में बुलबुले बनते हैं। प्रकृति के इस अनोखे नजारे को देखने के लिए नेत्रवलि झील पर सैकड़ों पर्यटक इकट्ठा होते हैं, इसलिए आप भी यहां जरूर जाए।
चोरला घाट (Chorla Ghats, North Goa)
जिस तरह वेस्टर्न घाट अपने आप में मशहूर है, उसी तरह नॉर्थ गोवा में मौजूद चोरला घाट भी अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह गोवा की सबसे रोमेंटिक जगहों में से एक है, जहां खासतौर से शादीशुदा कपल्स जाना पसंद करते हैं।
चोरला घाट की खूबसूरत और हरी भरी वादियों के बीच कुछ लग्जरी होटल और रिजॉट मौजूद हैं, जहां आप स्विमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां प्राकृतिक झरने, नदियों और जंगल का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है।
अर्वलेम झरना, उत्तरी गोवा (Arvalem Waterfalls)
उत्तरी गोवा के घने जंगलों में अर्वलेम झरना बहता है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। इस झरने को हरवलम, अरवालम और हर्वाले के नाम से भी जाना जाता है, जहां घूमे बिना आपका गोवा ट्रिप अधूरा ही माना जाएगा।
घने जंगल के बीच मौजूद इस झरने का गिरता हुआ पानी, जब पत्थरों पर पड़ता है तो उससे बहुत ही मधुर और अलग आवाज निकलती है। यही आवाज पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, अगर आप नॉर्थ गोवा में घूम रहे हैं तो इस झरने के पास जाना बिल्कुल न भूलें।
सालिम अली बर्ड सेंचुरी (Salim Ali Bird Sanctuary)
भारत की अलग-अलग बर्ड सेंचुरी की तरह ही गोवा में मौजूद सालिम अली बर्ड सेंचुरी भी पक्षी प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, जहां दुर्लभ प्रजाति के कई पक्षी देखने को मिलते हैं।
नॉर्थ गोवा के एक बड़े हिस्से में फैली सालिम अली बर्ड सेंचुरी में सुबह के वक्त पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखने का मौका मिलता है, जो मुख्य रूप से अलग अलग जगहों से सहवास और बच्चे पैदा करने लिए गोवा आते हैं।
टिराकोल किला (Tiracol Fort)
अगर आपको लगता है कि भारत के सिर्फ उत्तरी हिस्से में किले मौजूद हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि गोवा ट्रिप के दौरान आपको वहां का फेमस टिराकोट किला देखने को मिलेगा, जहां से मीलों तक फैले नीले समुद्र का आकर्षक और मनमोहक नजारा देखने को मिलता है।
इस किले को पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था, जो वर्तमान में एक ऐतिहासिक स्थल है। इतना ही नहीं टिराकोल किले में बने कमरों में पर्यटकों को ठहरने की इजाजत भी है, जहां आप पुर्तगाली कल्चर और गोवा की नाइट लाइफ का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा इस किले में बनी प्राचीन वास्तुकला भी बहुत आकर्षक है, जिसकी वजह से यहां एक रात ठहरने का कॉस्ट सामान्य से थोड़ा ज्यादा पड़ता है।
बटरफ्लाई कंज़र्वेटरी ऑफ़ गोवा (Butterfly Conservatory of Goa)
गोवा में बेहतरीन जगहें घूमने के बाद आप बटरफ्लाई कंजर्वेटरी जा सकते हैं, जहां आपको आंखों को सुकून पहुंचाने वाला खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर्यटकों को 133 से ज्यादा अलग अलग प्रजातियों की तितलियों को दिखने का मौका मिलता है।
पेड़-पौधों और रंगीन फूलों से भरी इस कंजर्वेटरी में विभिन्न रंगों की तितलियां इधर उधर उड़ते हुए दिखाई देती है, जबकि कई तितलियां पर्यटकों की उंगलियों और कंधों पर भी बैठ जाती हैं। अगर आप इस खूबसूरत और कलरफुर नजारे को देखना चाहते हैं, तो बटरफ्लाई कंजर्वेटरी जरूर जाए।
गोवा में विशाल समुद्र और उसके मनमोहक किनारे अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए बेहतरीन जगह है। ऐसे में आप अपनी लाइफ में एक न एक बार गोवा जरूर जाए और हमारे द्वारा बताई गई जगहों पर घूमना न भूलें। Unique things to do in Goa