Homeबिज़नेसFly ash bricks: केवल 2 लाख रुपये लगाकर स्टार्ट कीजिए ये बिजनेस,...

Fly ash bricks: केवल 2 लाख रुपये लगाकर स्टार्ट कीजिए ये बिजनेस, सालभर में हो जाएगा करोड़ों का मुनाफा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fly ash bricks manufacturing business plan in hindi – अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। ये बिजनेस है “राख की ईंटें बनाने का बिजनेस (Fly Ash Business)”

अक्सर हम सभी ऐसा व्यवसाय करना चाहते हैं जिसमें मुनाफा ज्यादा हो। यही वजह है कि हम आपको राख की ईंटें बनाने का बिजनेस (Fly Ash bricks) शुरू करने की सलाह दे रहे हैं। यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है, तब भी चिन्ता की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि आप यह व्यवसाय बैंक से लोन लेकर भी स्टार्ट कर सकते हैं।

Fly ash brick plant

Fly ash brick plant setup cost

यदि आपके पास अपनी खुद की जमीन है तब तो आप कम लागत में ही राख की ईंटें बनाने का बिजनेस कर लेंगे। इस व्यवसाय के लिए आपको 100 गज जमीन तथा न्यूनतम 2 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। इस बिजनेस से आप प्रति माह 1 लाख रुपये व सालाना करोड़ो रुपए कमा सकते हैं। आजकल जहां शहरीकरण (Urbanization) बढ़ता जा रहा है, वहीं घर बनाने के लिए फ्लाई ऐश से निर्मित ईंटों (Fly Ash bricks) का ही उपयोग किया जा रहा है।

क्यों बढ़ रहा है Fly Ash bricks का उपयोग?

Fly Ash bricks यानी राख की ईंटो से घर बनाने में सीमेंट का खर्च 20 से 30 प्रतिशत तक घट जाता है। इसकी फिनिशिंग भी दीवार के दोनों तरफ आ जाती है, साथ ही प्‍लास्‍टर करने में सीमेंट की भी बचत हो जाती है। इतना ही नहीं, इन ईंटों में सूखी राख मिली होने की वजह से इनसे बने घरों में नमी भी नहीं आती और साथ ही मकान ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बन जाता है।

Fly ash bricks

मात्र 1 महीने में तैयार हो जाएंगी 3 हजार ईंटें (Fly ash bricks manufacturing)

ये ईंटे तैयार करने में बिजली संयंत्रों (थर्मल पावर प्लांट) से निकलने वाली राख, सीमेंट व स्टोन डस्ट का प्रयोग किया जाता है। इसमें आप जितना इन्वेस्टमेंट करते हैं उसका एक बड़ा भाग तो इस कारोबार में इस्तेमाल होने वाली मशीनों में ही लग जाता है। अगर आप मैन्युअल मशीन (Fly ash bricks machine) का उपयोग करते हैं, तो आपको लगभग 100 गज की जमीन की आवश्यकता होगी। मैन्युअल मशीन से ईंटें बनाने के लिए 5 – 6 लोगों की भी जरूरत पड़ती है और इससे आप प्रतिदिन अंदाज़न 3,000 ईंटों का प्रोडक्शन कर सकते हैं। कच्चे माल के लिए आपको अतिरिक्त पूंजी लगानी होगी।

ऑटोमेटिक मशीन से होगा काम आसान (Fly ash bricks machine)

फ्लाई ऐश ईंटो के बिजनेस में अगर ऑटोमेटिक मशीन (Fly ash bricks Automatic machine) का इस्तेमाल किया जाए तो आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है। वैसे इस ऑटोमेटिक मशीन का प्राइस (Fly ash bricks machine price) 10 – 12 लाख रुपये तक है, लेकिन इसमें काम भी बहुत सरल तरीके से और ज्यादा मात्रा में हो जाता है। रॉ मटेरियल को मिलाने से ईंटें तैयार करने तक सारा काम इसी मशीन से हो जाता है। इस मशीन के द्वारा 1 घंटे में एक हजार ईंटों का प्रोडक्शन किया जा सकता है। इस हिसाब से 1 महीने में इससे 3 से 4 लाख ईंटों का उत्पादन मिलेगा। अगर आप चाहें तो पार्टनरशिप में बिजनेस करके भी ऑटोमेटिक मशीन खरीद सकते हैं।

Fly ash bricks machine

सरकार से मिलेगी लोन सहायता (Loan for fly ash brick plant)

यह बिजनेस (Fly Ash Business) आप बैंक से लोन लेकर भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार भी आपको लोन सहायता देगी। प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) तथा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना जैसी स्किम के द्वारा आप इस बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं। साथ ही आपको मुद्रा लोन का विकल्प भी मिलता है।

पहाड़ी इलाकों में Fly Ash bricks होगा फायदेमंद

बता दें कि उत्तराखंड व हिमांचल प्रदेश इत्यादि राज्यों में मिट्टी की कमी रहती है, इस वजह से वहाँ पर ईंटें नहीं बनती हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब जैसे राज्यों से ईंटें मंगवाने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ जाता है। अतः इन स्थानों पर यदि आप इन फ्लाई ऐश ईंटों (Fly ash bricks) का यह व्यापार शुरू करें तो अच्छी कमाई हो सकती है। इसके अलावा पहाड़ी स्थानों पर स्टोनडस्ट सुलभता से प्राप्त हो जाती है, जिससे कच्चे माल की लागत भी कम आती है और आपको फायदा ज्यादा मिलता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular