Uttarakhand Best Hill Stations : भारत में स्थित उत्तराखंड एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है, जो मीलों मील तक ऊंचे ऊंचे पहाड़ों, हरे भरे मैदानों, नदियों और झरनों को अपने भीतर समेट हुए है। ऐसे में उत्तराखंड गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जहां पर्यटकों की भीड़भाड़ आमतौर पर काफी कम होती है।
ऐसे में आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ चुनिंदा हिल स्टेशनों (Uttarakhand Best Hill Stations) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की खूबसूरती और ठंडी जलवायु आपके वेकेशन में चार चांद लगा देंगे। इन स्टेशनों तक जाने, रहने और घूमने का खर्च भी काफी कम होता है, जिसकी वजह से आप उत्तराखंड में एक बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
बिनसर (Binsar – Uttarakhand Best Hill Stations)
Binsar offers mesmerizing viewsof #Chaukhamba, #Trishul, Nanda Devi, #Shivling and #Panchchuli peaks of the mighty #Himalayas! Trekkers find #Binsar an ideal route to start their long trails brimming with rich flora and fauna! Discover Binsar. #ExploreUttarakhand @incredibleindia pic.twitter.com/lXbwO62vdP
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) November 29, 2019
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर एक छोटा सा गांव है, जहां आपको महादेव की नगरी में घूमने का आलौकिक एहसास होगा। कहा जाता है कि इस गांव को 9वीं से 10वीं शताब्दी के बीच बसाया गया था, जहां बिनसर महादेव नामक एक बहुत ही प्राचीन मंदिर मौजूद है।
इतना ही नहीं इस हिल स्टेशन में आपको घने जंगलों के साथ साथ पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता देखने का मौका मिलेगा, जबकि वन्य जीव प्रेमियों के लिए बिनसर में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी मौजूद है। अल्मोड़ा से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर तक पहुंचने के लिए आप प्राइवेट टैक्सी या गाड़ी बुक कर सकते हैं, जहां ठहरने के लिए सुविधाजनक होटल भी मौजूद हैं। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप
भीमताल (Bhimtal)
Bhimtal is a lake city named after Bhima, the charismatic mythological character of Mahabharata.#unseenindiatour #thejourneymatters #travel #travelphotography #nature #travelgram #love #photooftheday #wanderlust #trip #travelblogger #adventure #india #Uttarakhand #mountains pic.twitter.com/jAoRGYOSSA
— Unseen India Tour (@TourUnseen) September 30, 2020
आपने अक्सर कई सैलानियों के मुंह से नैनीताल की खूबसूरती के बारे में सुना होगा, जहां साल भर पर्यटकों की भीड़ रहती है। लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो आप नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमताल जा सकते हैं।
यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो भीमताल नामक झील की वजह से जाना जाता है। भीमताल झील के बीचों बीच एक छोटा सा आईलैंड स्थित है, जहां स्थानीय लोगों के घर, होटल और रेस्टोंरेट इत्यादि मौजूद हैं। इस जगह पर आप ट्रेकिंग के साथ साथ भीमेश्वर महादेव मंदिर में घूमने और वहां की लोक संस्कृति को करीब से देखने का अनोखा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – भारत में स्थित इन 3 हिल स्टेशन में छिपी है प्राकृतिक खूबसूरती, बेहद कम पैसों में प्लान करें ट्रिप
भीमताल पहुंचने के लिए आप दिल्ली या उसके आसपास के शहरों से नैनीताल के लिए सरकारी या प्राइवेट बस ले सकते हैं, जबकि नैनीताल उतर कर टैक्सी के जरिए यहां तक पहुंचा जा सकता है। आप चाहे तो ट्रेन के जरिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उतर कर भीमताल के टैक्सी ले सकते हैं, जहां कम पैसों में बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान किया जा सकता है।
सातताल लेक (Sattal Lake)
Sattal is one of the most beautiful (albeit underrated) hill stations you will ever visit in Uttarakhand. Located at a distance of around 340 km from Delhi, there are various places including the Sattal lake that merit a visit.
— V Resorts (@VResortsChain) April 5, 2019
On your next trip to Sattal, keep this map handy! pic.twitter.com/zRsRFHuQLa
अगर आप गर्मियों की छुट्टियां सुकून और शांत माहौल के बीच बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको उत्तराखंड में स्थित सातताल लेक नामक जगह पर जान चाहिए। यह खूबसूरत का हिल स्टेशन नैनीताल से लगभग 23 से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, ऐसे में अगर आप भीमताल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप सातताल लेक को भी अपने ट्रिप में शामिल सकते हैं। ये भी पढ़ें – बिहार के इन 5 हिल स्टेशनस के बारे में नहीं जानते होंगे आप, प्रकृतिक खूबसूरती से हैं भरपूर
इस जगह पर सात अलग अलग झीलों का ताजा पानी एक साथ आकर मिलता है, जिससे एक नई और बड़ी झील का निर्माण हो जाता है। यही वजह है कि इस जगह को सातताल झील के नाम से जाना जाता है, जो चारों तरफ से हरे भरे पहाड़ों से ढकी हुई है।
इन घने जंगलों में हर साल कई प्रवासी पक्षी इकट्ठा होते हैं, जिनकी मधुर ध्वनि से सातताल के आसपास का इलाका गूंज उठता है। सातताल लेक प्रकृति और पक्षी प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, जहां पर्यटकों की भीड़ न के बराबर होती है जबकि यहां का खूबसूरत प्राकृतिक नजारा आपके ट्रिप को यादगार बना देगा।
भवाली (Bhowali – Uttarakhand Best Hill Stations)
नैनीताल जिले में स्थित भवाली एक छोटा लेकिन खूबसूरत सा गांव है, जो समुद्र तल से 1,654 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन चारों तरफ से चीड़ और बास के जंगलों से घिरा हुआ है, जहां गर्मी के मौसम में भी ठंडी जलवायु का आनंद लिया जा सकता है।
नैनीताल से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के बावजूद भी भवाली में पर्यटकों की भीड़ बहुत ही कम होती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इस हिल स्टेशन के बारे में जानते ही नहीं है। ऐसे में भवाली में आप सुकून और शांति भरा ट्रिप इंज्वाय कर सकते हैं, जहां की ताजी हवा और मनमोहक नजारे आपको अलग ही दुनिया में ले जाएंगे।
भवाली में एक प्राचीन टीबी सैनिटोरियम मौजूद है, जिसे साल 1912 में बनाया गया था। इस सैनिटोरियम की स्थापना टीबी की बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के लिए की गई थी, क्योंकि वैज्ञानिक शोध से पता चलता है कि चीड़ के पेड़ों की हवा टीबी के रोगियों के लिए लाभदायक होती है। ये भी पढ़ें – शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसा ये कपल, जमीन से 5 हजार फीट ऊपर बनाया खूबसूरत घर
कानाताल (Kanatal)
Kanatal | A hidden gem of Uttarakhand 😀
— travelfoodclickrepeat (@travelfoodclic1) December 10, 2018
Check out the post that explains why you should visit Kanatal?#travelfoodclickrepeat #travelblog #traveltheworld #traveltogether #worldplaces #beautifuldestinations #IncredibleIndia #Uttarakhand #kanatal #triphttps://t.co/Bf0dantzU5 pic.twitter.com/GaGE3hW5jh
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित कानाताल एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो चंबा मसूरी हाई-वे पर मौजूद है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो देहादून से 78 किलोमीटर, चंबा से 12 किलोमीटर और दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस जगह पर आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जहां घने जंगलों से लेकर ऊंचे ऊंचे पहाड़, हवा में तैरते बादलों के झुंड, झरने और तालाबों के मनमोहक नजारे मौजूद हैं। इसके अलावा आप कानाताल में ट्रेकिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं, जबकि यहां कैंपिंग करने का अनुभव काफी रोमांचक होता है।
तो ये थे उत्तराखंड में स्थित कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन (Uttarakhand Best Hill Stations), जहां आप गर्मियों की छुट्टियां कम बजट में इंज्वाय कर सकते हैं। यह सभी हिल स्टेशन दिल्ली से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं, इसलिए यहां घूमने में काफी कम पैसे खर्च होते हैं और पर्यटकों को पहाड़ों की बेमिसाल खूबसूरती को अनुभव करने का मौका मिल सकता है। ये भी पढ़ें – कम बजट में भूटान की यात्रा कैसे करें, जानें बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए पर्फेक्ट गाइडलाइन