भारत विविधातओं भरा देश है, जहाँ प्रत्येक नागरिक की अपनी जरूरतें, परेशानियाँ और खुशियाँ होती हैं। ऐसे में कभी-कभी हमारे देश में कुछ ऐसी घटनाएँ घट जाती हैं, जो दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। क्योंकि पूरे विश्व में हम भारतीय ही ऐसे होंगे, जो 9 घंटे लेट आने वाली ट्रेन को देखकर खुशी से नाचने गाने की क्षमता रखते हैं।
भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, जो यातायात का सस्ता और सुलभ साधन है। लेकिन इसी ट्रेन की वजह से यात्रियों कई बार घंटों तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है, जिसकी वजह से अगर कोई ट्रेन समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुँच जाती है तो यात्री उसे अपनी अच्छी किस्मत से जोड़कर देखते हैं।
हालांकि भारतीयों को ट्रेन के लेट होने की आदत इस कदर हो चुकी है कि अब अगर ट्रेन 1 या 2 घंटे के बजाय पूरे 9 घंटे देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुँचती है, तो यात्री गुस्सा होने के बजाय खुशी से नाचने और गाने लगते हैं क्योंकि उनका इतना लंबा इंतजार व्यर्थ नहीं जाता है। Read Also: विदेशी लड़की को हुआ देसी छोरे से प्यार, बेल्जियम से भारत आकर हिन्दू रीती-रिवाज से की शादी
ट्रेन को देखकर खुशी से नाचने लगे यात्री
ऐसा ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है। यह सभी यात्री पटरी पर आंखें बिछाए हुए अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो 9 घंटे देरी से चल रही थी।
ऐसे में जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुँची, वहाँ खड़े कुछ यात्रियों ने जोर-जोर से शोर मचाते हुए तालियाँ बजाकर ट्रेन का स्वागत करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लड़के ट्रेन को देखकर खुशी से नाचने लगे, जबकि अन्य यात्री ट्रेन के आगमन पर सुकून भरी सांस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Our train got late by 9 hours. This is how people reacted when it arrived. pic.twitter.com/8jteVaA3iX
— Hardik Bonthu (@bonthu_hardik) November 27, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को Hardik Bonthu नामक युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमारी ट्रेन 9 घंटे लेट हो गई और उसके आने पर लोगों ने ऐसा रिएक्शन दिया।
आमतौर पर ट्रेन के लेट हो जाने पर यात्री गुस्सा हो जाते हैं या फिर निराश होकर अपने घर लौट जाते हैं, लेकिन इस ट्रेन के यात्रियों ने पूरे 9 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करके अपनी धैर्य और साहस का परिचय दिया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि यह वायरल वीडियो किस शहर का है और ट्रेन किस वजह से 9 घंटे लेट हुई थी, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन यह घटना भारतीयों के धैर्य और सकारात्मक व्यवहार को दर्शाती है, जबकि भारतीय रेलवे को देरी से चलने वाली ट्रेनों पर खास ध्यान देने की जरूरत है ताकि यात्रियों का समय इस तरह से बर्बाद न हो।
Read Also: मिलिए भारत के एलन मस्क से, कबाड़ से बना डाली Lamborghini कार