आपने अक्सर सुना होगा कि तस्वीरें सच नहीं बोलती हैं, बल्कि उसमें वही दिखाई देता है जो इंसान अपनी आंखों से देखना चाहता है। ऐसे में इंसान की आंखों और आईक्यू लेवल को टेस्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर की जाती हैं, जिन्हें देखकर लोग भ्रम में पड़ जाते हैं।
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें नदी किनारे हाथी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में सबसे बड़ा भ्रम यह है कि जिन लोगों को इसमें चार हाथी दिखाई दे रहे हैं, उन्हें अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर इस तस्वीर में कितने हाथी हैं।
4 नहीं तो कितने हाथी
इस भ्रमित कर देने वाली तस्वीर को भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) सुशांता नंदा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में सवाल किया कि इस तस्वीर में कितने हाथी हैं। IFS ऑफिसर के सवाल पर कई यूजर्स ने अपना जवाब दिया, जिसमें किसी ने 4 तो किसी ने हाथियों की संख्या 2 बताई है। Read Also: पाप और पुण्य की परीक्षा देने के चक्कर में हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वायरल हुआ वीडियो
हालांकि इस सवाल का असल जवाब 7 हाथी है, जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है। इस तस्वीर को वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन द्वारा क्लिक किया गया था, जिसमें हाथियों की भ्रमित कर देने वाली एक तस्वीर को प्राप्त करने के लिए 1, 400 तस्वीरें क्लिक की गई थी। इस तस्वीर में नदी किनारे 7 हाथी खड़े हैं, लेकिन पहली नजर में यह 4 हाथी लगते हैं।
यहां देखें वीडियो
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) January 20, 2022
इस शानदार तस्वीर को क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर ने एक खास एंगल सेट किया था, जिसकी वजह से हाथियों की असल संख्या का पता नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि फोटोग्राफर का दावा है कि इस तस्वीर में एक साथ 7 हाथी मौजूद हैं, क्या आप इन हाथियों को देख सकते हैं अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताएँ।
Read Also: बदन पे सितारे लपेटे हुए गाने पर 93 साल की दादी का धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल