भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के वजह से पूरे देश में सबके चहेते बन गए हैं। बता दें कि इन दिनों भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँची है और इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान और पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं इस T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ एक और खिलाड़ी पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है और उस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। जी हाँ सूर्यकुमार यादव ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पूरी दुनिया में T20 में नंबर वन रैंक हासिल कर लिया है। यानी सूर्यकुमार यादव फिलहाल पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन T20 बल्लेबाज है। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है।
सूर्यकुमार को नहीं थी इस बात की जानकारी
बता दें कि सूर्यकुमार यादव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गए हुए हैं और काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक भारत ने कुल 4 मैच खेला है और इन चार मैचों में से दो मैचों में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा है और इसी के साथ सबसे ज्यादा रैंक हासिल करके पहले स्थान पर पहुँच गए. हालांकि, जब आईसीसी के द्वारा कंडक्ट इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या आपको पता है कि आप दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं तो इस पर सूर्यकुमार यादव अचंभित होते हुए बोले कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है।
लेकिन जब मैंने अपना फोन ऑन किया तो मेरे कई सारे फ्रेंड्स और मेरे जान पहचान वालों ने मुझे मैसेज किया था। दुनिया में नंबर वन बल्लेबाज बनना यह मेरे लिए आसान नहीं था इसके लिए मैंने काफी ज्यादा मेहनत की है लेकिन इससे भी ज्यादा मेहनत मुझे दुनिया में नंबर वन बल्लेबाज बने रहने के लिए करना होगा क्योंकि दुनिया में नंबर वन बल्लेबाज बने रहना काफी ज्यादा मुश्किल है।
1 साल में 1000 रन बनाने से 35 कदम दूर हैं सूर्या
बता दें कि सूर्यकुमार यादव लगातार अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से कई लोगों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और साल 2022 सूर्यकुमार यादव के करियर के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है। सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कई बेहतरीन-बेहतरीन मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इन्होंने अब तक कुल 965 रन बना लिए हैं।
6 नवंबर को होने वाले भारत और जिंबाब्वे के इस मैच में अगर सूर्यकुमार यादव 35 रन बना लेते हैं तो यह दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हो जाएंगे जिसने 1 साल में 1000 रन बनाया है। अब देखना यह है कि क्या सूर्यकुमार यादव यह रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें –
अपने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर केएल राहुल ने इस अंदाज में दी बधाई, वायरल हुआ केएल राहुल का पोस्ट
बात बराबरी की : महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुषों के बराबर फीस, BCCI ने किया बड़ा ऐलान