Summer Tips : उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी का कहर चरम पर है, जिससे राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में कूलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पुराना कूलर कई बार ठंडी हवा नहीं देता है, जिसकी वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलती है और व्यक्ति को नया कूलर खरीदने पर मजबूर होना पड़ता है।
लेकिन अगर आप चाहे तो अपने पुराने कूलर में छोटे मोटो बदलाव करके फिर से फर्राटेदार और ठंडी हवा का लुफ्त उठा सकते हैं, जो कमरे को कुछ ही मिनटों में ठंडा कर देगा। इसके लिए आपको पुराने कूलर को दुरूस्त करना होगा, जिसके लिए आप आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कूलर का पैड समय पर बदलना
गर्मी के मौसम में कूलर लगातार चलता रहता है, जिसकी वजह से उसमें लगे पैड में धूल, मिट्टी और गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में अगर कूलर के पैड यानी घास को समय पर बदला न जाए, तो कूलर गर्म हवा देना शुरू कर देता है। इसलिए जरूरी है कि गर्मी के सीजन में कम से कम 2 बार कूलर के पैड बदले जाए, जो बाज़ार में बेहद कम कीमत पर मिल जाते हैं। इसे भी पढ़ें – पुराने जमाने में कबूतरों से भिजवाई जाती थी चिट्ठियां, जानें क्या था इसके पीछे का साइंटिफिक कारण
पंखों की साफ सफाई
कूलर से आने वाली ठंडी हवा के लिए उसमें लगे पंखे भी जिम्मेदार होते हैं, जिन्हें अलग समय-समय पर साफ न किया जाए तो कूलर गर्म हवा देने लगता है। दरअसल कूलर के पंखे पर धूल मिट्टी जम जाती है, जिसकी वजह से पंखे एयर कटिंग नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में कूलर कम हवा देने लगता है, जबकि उसमें ठंडक भी नाम मात्र के लिए ही होती है। इसलिए अगर आप कूलर से ठंडी हवा पाना चाहते हैं, तो उसमें लगे पंखों को समय-समय साफ करते रहें। ऐसा करने से पंखा तेज स्पीड घूमेगा और आप ठंडी-ठंडी हवा का आनंद उठा पाएंगे।
पंप की क्लीनिंग का रखें ध्यान
कूलर के साथ-साथ उसका पंप की पुराना हो जाता है, जिसके ऊपर अक्सर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। कई बार लगातार काम करने की वजह से पंप में धूल, मिट्टी और घास इकट्ठा हो जाती है, जिसकी वजह से पंप सही से काम नहीं कर पाता है।
ऐसे में पंप पानी को सही से थ्रो नहीं कर पाएगा, जिसकी वजह से कूलर के पैड ठंडे नहीं होंगे और कूलर ठंडी हवा नहीं दे पाएगा। इसलिए जरूरी है कि कूलर के पंप को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए और उसकी साफ सफाई भी करनी चाहिए, ताकि कूलर ठंडी हवा दे सके।
ऐसे में अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपका पुराना कूलर भी फर्राटेदार और ठंडी हवा देने लगेगा। लेकिन अगर सभी टिप्स और ट्रिक्स को अपनाने के बावजूद भी कूलर ठंडी हवा नहीं देता है, तो उस स्थिति में आपको कूलर बदलने की जरूरत पड़ सकती है। इसे भी पढ़ें – महज 5 मिनट में चमक जाएगी चाय की गंदी छन्नी, इन आसान टिप्स को करें फॉलो