Homeज्ञानमहज 5 मिनट में चमक जाएगी चाय की गंदी छन्नी, इन आसान...

महज 5 मिनट में चमक जाएगी चाय की गंदी छन्नी, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Clean Tea Strainer: हर भारतीय घर में सुबह की शुरुआत चाय के कप से होती है, जिसे बनाने के बाद छन्नी से छान लिया जाता है। लेकिन चाय छानने के लिए रोजाना इस्तेमाल होने वाली छन्नी की रंगत पर कोई ध्यान नहीं देता है, जो बीतते वक्त के साथ काली होती चली जाती है।

ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय (Tips To Clean Tea Strainer) बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप चाय की छन्नी में जमी गंदगी को आसानी से साफ कर पाएंगे। इतना ही नहीं इन उपायों के आजमाने से पुरानी छन्नी बिल्कुल चमक उठेगी, जिससे आपके कीचन में चार चांद लग जाएंगे।

साबुन से करें छन्नी की सफाई

अगर आप चाय छानने के लिए प्लास्टिस की छन्नी का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी सफाई के लिए आप नहाने वाले साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए साबुन को छन्नी पर लगाकर लगभग 15 से 20 मिनट के छोड़ दीजिए, फिर छन्नी को टूथब्रश या स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह रगड़ कर साफ कर लें। इसे भी पढ़ें – गंदी और काली हो चुकी एल्युमीनियम की कड़ाही को चुटकियों में करें साफ, आजमाएं ये आसान से घरेलू उपाय

इस घरेलू उपाय को आजमाने से प्लास्टिक की छन्नी पर लगी गंदगी और काला रंग आसानी से साफ हो जाएगा, जबकि छन्नी बिल्कुल नई दिखने लगेगी। आप चाहे तो छन्नी में साबुन लगाकर पूरी रात के लिए भी छोड़ सकते हैं, इससे बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे।

छन्नी को जलाकर करें साफ

स्टील से बनी चाय की छन्नी को साफ करने के लिए उसे जलते हुए चूल्हे के ऊपर रख दीजिए और छन्नी को कुछ देर के लिए तेज आंच में गर्म कर लीजिए, जिससे छन्नी पर जमी हुई गंदगी और चायपत्ती जल जाएगी।

इसके बाद छन्नी को टूथब्रश या स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह से रगड़ लें, जिससे छन्नी पर जली हुई गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। आखिर में छन्नी को डिश वॉश की मदद से धोकर अच्छी तरह से साफ कर लें, जिससे स्टील की छन्नी बिल्कुल चमक जाएगी और उसकी मदद से चाय छानना भी आसान हो जाएगा। इसे भी पढ़ें – मोबाइल फोन की टूटी हुई स्क्रीन को घर बैठे फ्री में करें ठीक, फॉलो करें ये आसान से टिप्स

बेकिंग पाउडर और सिरके का इस्तेमाल

बेंकिग पाउडर और सिरका घर की साफ सफाई के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होता है, जिसकी मदद से आप प्लास्टिक और स्टील दोनों प्रकार की छन्नी की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग पाउडर और थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना होगा, फिर उस पेस्ट को छन्नी के ऊपर लगाना होगा।

इसके बाद छन्नी को कुछ देर के छोड़ दीजिए और फिर टूथब्रश की मदद से उसे अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लें, जिससे सारी गंदगी निकल जाएगी। इसी तरह आप छन्नी पर सिरका लगाकर उसे ब्रश या स्क्रबर की मदद से साफ कर सकते हैं, जिससे छन्नी पर जमी पुरानी गंदगी साफ हो जाती है।

छन्नी को अच्छी तरह धोएं

कीचन में छन्नी का इस्तेमाल रोजाना होता है, इसलिए उसकी साफ सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में जब भी आप चाय छान कर छन्नी को धोए, तो उसे जूने या स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह से रगड़ लें। ऐसा करने से छन्नी पर गंदगी नहीं जमती है, जिसकी वजह से उसे बार बार साफ नहीं करना पड़ता है।

इन छोटे छोटे घरेलू उपायों को आजमा कर आप छन्नी पर जमी गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं, जिससे रसोई भी साफ सुथरी रहेगी और आपके परिवार को छन्नी पर जमने वाली गंदगी की वजह से बीमार भी नहीं होना पड़ेगा। इसे भी पढ़ें – एक महीने तक फ्रेश और रसीला रहेगा नींबू, बस इन आसान टिप्स को फॉलो करके घर में करें स्टोर

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular