Sukhant Funeral Management : इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में 41वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन आयोजित किया जा रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में इस बार ट्रेय फेयर में बहुत ही अलग और शानदार स्टॉल्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें घरेलू से लेकर विदेशी और रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की जा रही है।
ऐसे में सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट (Sukhant Funeral Management) कंपनी के स्टॉल ने ट्रेय फेयर में आने वाले हर व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है, जो एक अलग ही स्टार्टअप के साथ बाज़ार में उतरी है। यह कंपनी मृत लोगों का अंतिम संस्कार करती है, जिसके लिए मृतक के परिवार को अलग से कोई काम नहीं करना पड़ता है।
अंतिम संस्कार करवाती है ये कंपनी
आमतौर पर जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उसका अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी परिवार के लोगों की होती है। ऐसे में अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए पंडित से लेकर अर्थी, लकड़ी और पूजा सामग्री की जरूरत पड़ती है, जिसे परिवार के लोग ही एकत्र करते हैं।
हे भगवान, यही देखना बाकी था🤦😔
— Manish Kr. Khetan (मनीष खेतान)✍️🇮🇳 (@Manish_Khe10) November 18, 2022
संयुक्त से एकल और अब एकल परिवार में भी अकेले रहने वाले लोगों तथा ऐसे समाज के लिए नया स्टार्टअप।
जहां आपके शव को कंधा देने के लिए चार लोग भी इकट्ठा नहीं आएं तो Sukhant Funeral Management से सम्पर्क करें।#family #Values #lifestyle @Sachchida_Joshi pic.twitter.com/mufXItVSEw
लेकिन अगर आप सुखांत फ्यूनरल कंपनी (Sukhant Funeral Management) से संपर्क करते हैं, तो यह अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा लेती है। इसके लिए मृतक के परिवार वालों को कंपनी को 37, 500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें अर्थी से लेकर पंडित, नाई, कांधा देने वाले लोग और अस्थि विसर्जन का खर्च भी शामिल होता है।
नया स्टार्टअप है सुखांत फ्यूनेरल @SukhantFuneral यह मुंबई और आसपास में 37500 रुपए लेकर अंतिम क्रिया कराती है। अर्थी, पंडित-नाई, कांधा देने वालों के साथ अस्थियां विसर्जन भी कराती है। 2017 से अब तक 5000 केस निपटा चुकी है। अब दिल्ली में ट्रेड फेयर में स्टॉल ध्यान खींच रहा है। pic.twitter.com/8gUa7vcnGJ
— Rajeev Jain (@rjainjpr) November 19, 2022
सुखांत फ्यूनेरल कंपनी (Sukhant Funeral Management) की शुरुआत साल 2017 में मुंबई से हुई थी और तब से लेकर अब तक यह कंपनी लगभग 5 हजार से ज्यादा मृत लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी कर चुकी है। ऐसे में इस बार सुखांत फ्यूनेरल कंपनी ने ट्रेड फेयर के जरिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसमें उनका स्टॉल और अलग बिजनेस कॉन्सेप्ट खूब सुर्खियाँ बटौर रहा है।
इसे भी पढ़ें – इंडिया का सबसे बड़ा भंडारा, 700 हलवाई जेसीबी और बुलडोजर की मदद से पका रहे हैं खाना