Homeलाइफ स्टाइलघर बैठे सिर्फ 2.50 रुपए में बनाएं मच्छर भगाने वाला रिफिल, पाएं...

घर बैठे सिर्फ 2.50 रुपए में बनाएं मच्छर भगाने वाला रिफिल, पाएं धुआँ देने वाली जहरीली कॉइल से मुक्ति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Make mosquito repellent refill at home: दुनिया भर में हर साल सैकड़ों लोग मच्छर के काटने की वजह से अपनी जान गवा देते हैं, जिसकी वजह से इस छोटे से जीव से बचाव करना बेहद जरूरी है। लेकिन बदलते मौसम के साथ मच्छरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है, जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों को खतरा बढ़ जाता है।


ऐसे में मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए बाज़ार में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिसमें कैमिकल की मात्रा काफी ज्यादा होती है और यह कैमिकल छोटे बच्चों व बुजुर्गों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे रिफिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर बैठे तैयार कर सकते हैं।

तारपीन तेल और कपूर से बनाए रिफिल

घर पर मॉस्किटो रिफिल तैयार करने के लिए आपको तारपीन के तेल और कपूर के पैकेट की जरूरत होगी, जो बाज़ार में आसानी से मिल जाता है। इस रिफिल को तैयार करने के लिए कपूल की गोलियों को पीस कर बारीक पाउडर में तब्दील कर लिजिए, फिर उसे आधार लीटर तारपीन के तेल में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

इस मिक्स लिक्विड को ऑल आउट की पुरानी मशीन में इस्तेमाल होने वाली रिफिल बॉक्स में भर लिजिए, जिसे नॉर्मल मशीन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लिक्विड गर्म होने पर कपूर और तारपीन के तेल की गंध उत्पन्न करता है, जिसकी वजह से मच्छर दूर घर से दूर भाग जाते हैं।

आप चाहें तो इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि घर के कोनों, दरवाजे और पेड़ पौधों के पास भी मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। इसके लिए हर शाम घर के कोनों में लिक्विड को स्प्रे कर दीजिए, जिससे मच्छर तुरंत भाग जाएंगे।

यह एक बहुत ही कारगार मॉस्किटो रिफिल है, जिसे आप घर बैठे सिर्फ 2 चीजों की मदद से तैयार कर सकते हैं। हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि तारपीन के ऑयल में कपूर अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, जबकि इस लिक्विड को त्वचा के संपर्क में आने से बचाना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें – Mosquito Repellent Plants: मच्छरों से पाना है छुटकारा, तो आज ही घर पर लगाए ये 10 खुशबूदार पौधें

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular