किसी भी महिला के लिए माँ बनना दुनिया का सबसे सुखद एहसास होता है, जबकि इस दौरान गर्भवती महिला को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आमतौर पर गर्भवती महिला की माँ अपनी बेटी का ध्यान रखती है और उसे तरह-तरह पौष्टिक चीजें बनाकर खिलाती है।
लेकिन आज हम आपको एक रिटायर कर्नल की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अपनी गर्भवती बेटी के लिए माँ की भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल रिटायर कर्नल की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था, ऐसे में जब कर्नल की बेटी गर्भवती हुई तो उन्होंने माँ की भूमिका निभाते हुए अपनी बेटी के लिए लड्डू बनाकर तैयार किए।
प्रेग्नेंट बेटी के लिए माँ बने रिटायर कर्नल
यह कहानी भारतीय सेना के रिटायर कर्नल संजय पांडेय (Retired Colonel Sanjay Pandey) की है, जिन्होंने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा शेयर किया था। कर्नल संजय पांडेय ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी पत्नी की मृत्यु के ठीक एक साल बाद मेरी बेटी प्रेग्नेंट थी, जबकि प्रेग्नेंसी के दौरान एक माँ बेटी का ख्याल रखती है। लेकिन मैंने अपनी बेटी का ख्याल रखने का फैसला किया और उसके लिए सोशल मीडिया की मदद ली।
Read Also: रिटायरमेंट से पहले आर्मी ऑफिसर ने माँ को किया अंतिम सैल्यूट, वीडियो हुआ वायरल
कर्नल ने बताया कि आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान दादा या नाना घर के वह सदस्य होते हैं, जो बेटी या बहू की प्रेग्नेंसी के दौरान कोई अहम भूमिका नहीं निभाते हैं और उन्हें इस तरह की जिम्मेदारियों से दूर रखा जाता है। लेकिन पत्नी के गुजर जाने की वजह से कर्नल संजय ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली थी।
1. My wife passed away and a year plus later my daughter informed me that I was going to be a grand dad soon. Traditionally, I, father, as lone surviving parent, would have been most useless guy around in pregnancy days, post pregnancy period, baby’s growth etc. I was a fighter.
— Col Sanjay Pande (@ColSanjayPande) May 8, 2022
उन्होंने यूट्यूब पर पौष्टिक आहार की रेसेपी देखी, जिसे प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को खिलाया जाता है। इतना ही नहीं कर्नल ने किताबें पढ़कर प्रेग्नेंटी बेटी का ध्यान रखा था, जबकि उसके लिए 30 दिन के अंदर ढेर सारे पौष्टिक लड्डू बनाकर तैयार किए थे जिन्हें खाने से प्रेग्नेंट महिला को ताकत मिलती है।
कर्नल संजय की बेटी प्रेग्नेंसी के दौरान यूके में थी, लिहाजा उन्होंने लड्डू को पार्सल कर दिया था जो 96 घंटे के अंदर यूके पहुँच गए थे। इस तरह कर्नल हर 15 दिन बाद लड्डू बनाकर अपनी बेटी को भेजते रहते थे, ताकि उसे गर्भावस्था के दौरान भारत के पौष्टिक भोजन और अपनी माँ की कमी का एहसास न हो।
12 तरह के लड्डू बनाते हैं कर्नल
बेटी की प्रेग्नेंसी के दौरान उसे अलग-अलग तरह के पौष्टिक लड्डू भेजने वाले कर्नल संजय अब लड्डू बनाने में एक्सपर्ट हो गए हैं, जो 12 अलग-अलग तरह के पौष्टिक लड्डू बना सकते हैं। उन्होंने साल 2019 से लेकर अब तक ढेर सारे लड्डू बनाकर तैयार किए हैं, जिनका स्वाद काफी अच्छा होता है।
कर्नल संजय का कहना है कि कोरोना काल के दौरान जब किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, तो वह घर बैठकर लड्डू बनाते थे। इससे उनका टाइम भी पास हो जाता था, जबकि उन्हें लड्डू बनाने के नए-नए आइडिया भी मिल जाते थे। कर्नल संजय की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जबकि यूजर्स ने उन्हें सुपर नाना के टैग से सम्मानित भी किया है।
Read Also: आखिर कौन है ये शख्स, जिसके साथ रतन टाटा ने मनाया अपना जन्मदिन