HomeIndiaआखिर कौन है ये शख्स, जिसके साथ रतन टाटा ने मनाया अपना...

आखिर कौन है ये शख्स, जिसके साथ रतन टाटा ने मनाया अपना जन्मदिन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बिजनेस मैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने बीते दिन 28 दिसम्बर को अपना 85वां जन्मदिन मनाया था, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाई मिली थी। ऐसे में रतन टाटा के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रतन टाटा के साथ एक नौजवान लड़का दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो 2 साल पुराना है, जिसमें नजर आ रहे नौजवान युवा का नाम अर्जुन देशपांडे (Arjun Deshpande) है। अर्जुन देशपांडे ने महज 16 साल की उम्र अपना स्टार्टअप शुरू किया था, जिसकी वजह से रतन टाटा उनसे इंप्रेस हो गए थे और उन्होंने अर्जुन देशपांडे से मुलाकात की थी।

रतन टाटा ने स्टार्टअप में किया था निवेश

इस मुलाकात का 2 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रतन टाटा और अर्जुन देशपांडे की खास बॉंडिंग देखने को मिल रही है। रतन टाटा ने अर्जुन देशपांडे के स्टार्टअप पर निवेश भी किया था, जिसकी वजह से अर्जुन के बिजनेस को अच्छा स्टार्ट मिला था।

Read Also: माता-पिता नहीं बल्कि इनके साथ बिता था रतन टाटा का बचपन, जन्मदिन पर जानें 5 रोचक फैक्ट्स

आपको बता दें कि अर्जुन देशपांडे ने दवाईयों का बिजनेस शुरू किया था, जिसके तहत आम नागरिकों को कम दाम पर दवाईयाँ मुहैया करवाई जाती हैं और कंपनी ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। रतन टाटा को अर्जुन का बिजनेस आइडिया पसंद आया, लिहाजा उन्होंने खुशी-खुशी बिजनेस में निवेश कर दिया।

अर्जुन देशपांडे ने दी जन्मदिन की बधाई

रतन टाटा को उनके विनम्र स्वभाव की वजह से जाना जाता है, जिनसे भारत के युवा काफी प्रेरित होते हैं। ऐसे में अर्जुन देशपांडे ने रतन टाटा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि आज रतन टाटा सर का जन्मदिन है, मैं बहुत सौभाग्याशाली हूँ कि मैं उनके साथ मिलकर स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों को पूरा कर रहा हूँ। रतन टाटा सर का स्वास्थ्य अच्छा रहे, उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे और मैं उनके सपनों को साकार कर पाऊँ।

अर्जुन देशपांडे का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएँ दी हैं। रतन टाटा भारत के वह बिजनेस मैन हैं, जो अपने विनम्र स्वभाव और सहनशीलता की वजह से युवाओं के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। इसके साथ ही रतन टाटा देश के नौजवानों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।

Read Also: भारत के विकास के लिए पीढ़ियों से काम कर रहा है टाटा समूह, जानें इस परिवार का इतिहास

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular