Homeबिज़नेसअमूल फ्रेंचाइजी लेकर स्टार्ट कीजिए Milk-Ice-cream बेचने बिजनेस, हर महीने होगी 1...

अमूल फ्रेंचाइजी लेकर स्टार्ट कीजिए Milk-Ice-cream बेचने बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amul Franchise Business Idea : चाहे कोई भी सीजन क्यों ना हो, डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Product) के बिजनेस में कभी मंदी नहीं आती है क्योंकि इसकी मांग पूरे साल भर बनी रहती है। आप भी यदि कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि डेयरी प्रोडक्ट का बिज़नेस बेस्ट ऑप्शन है। Amul कंपनी देश में करोड़ों व्यापारियों को अमूल की फ्रेंचाइजी (AMUL Franchise) दिया करती है। आप भी अमूल फ्रेंचाइजी लेकर डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यदि आपको इस बिजनेस (Business) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्योंकि Amul की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा, कितना मुनाफा होगा और फ्रेंचाइजी लेने का पूरा प्रोसेस आज हम आपको बता रहे हैं।

महत्वपूर्ण खबर : PNB Mega E Auction: PNB सस्ते में बेच रहा है मकान और दुकान, जानिए आपको कैसे मिलेगा

कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट?

Amul फ्रेंचाइजी (AMUL Franchise) लेने के लिए आपको 2 से 5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। जिसके लिए पहले आपको अमूल डेयरी में contact करना होगा। फिर 100 स्क्वायर फीट की एक ऐसी जगह ढूँढने होगी जहाँ आपका बिजनेस अच्छा चले। आपको सिक्योरिटी मनी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे और प्रोडक्ट खरीदने के लिए निवेश करना होगा और यदि आवश्यकता हो तो दुकान का रिनोवेशन कराने में खर्च करना पड़ सकता है।

कितना मिलेगा कमीशन?

Amul के सभी उत्पाद एमआरपी (MRP) पर बिकते हैं, MRP रेट पर अमूल दुकानदार को कमीशन-कमीशन दिया करता है। दूध की बिक्री पर आपको 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा और आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत। अमूल के दूसरे सभी उत्पाद शेक, हॉट चॉकलेट ड्रिंक इत्यादि पर 50 प्रतिशत तक का कमीशन भी मिल जाता है। अतः अमूल के प्रोडक्ट बेचकर आपको प्रतिमाह 1 लाख रुपये तक कमीशन मिल जाता है और इस व्यवसाय में नुकसान होने की संभावना भी बहुत कम होती है।

जानिए Amul फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन प्रोसेस-

Amul फ्रेंचाइजी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए http://amul.com/m/amulscoopingparlours पर जाइए और Amul फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको [email protected] पर आवेदन करना होगा।

Read Also: रील्स देखना छोड़ आज ही शुरू करें काले टमाटर की खेती, बढ़ेगा मुनाफा हो जायेंगे मालामाल, जानें कैसे शुरू करें

PM Kusum Yojana : सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी देगी सरकार, जान लीजिए आवेदन की अंतिम तिथि

Free Scooty Yojana : 12वीं पास लड़कियों को सरकार देगी फ्री में स्कूटी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिए डिटेल्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular