Homeबिज़नेसPM Kusum Yojana : सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी देगी...

PM Kusum Yojana : सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी देगी सरकार, जान लीजिए आवेदन की अंतिम तिथि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kusum Yojana : किसानों के लिए सिंचाई की समस्या एक मुख्य समस्या रही है। उचित साधन न होने से फसल के उत्पादन पर भी असर होता है। इसी परेशानी को देखते हुए हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने एक खास फैसला लिया और PM Kusum Yojna के अंतर्गत राज्य के किसानों के लिए खेतों में सोलर पंप उपलब्ध कराने का फैसला लिया। सोलर पंप में जो भी खर्च आएगा, उसमें से 75 प्रतिशत तक का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। जिसके लिए किसानों को 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानिए PM Kusum Yojna के बारे में

PM Kusum Yojna योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराती है। किसानों को अपने खेतों के पास सोलर पंप संयंत्र लगवाने हेतु जितनी लागत आती है, उसका 30 प्रतिशत तक लोन मुहैया कराती है। अतः किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि ही खर्च करनी होती है। अब तो हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए सब्सिडी बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक कर दी है।

Read Also: रील्स देखना छोड़ आज ही शुरू करें काले टमाटर की खेती, बढ़ेगा मुनाफा हो जायेंगे मालामाल, जानें कैसे शुरू करें

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के अंतर्गत अब हरियाणा सरकार 3 से 10 HP बिजली पर आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए आपको किसानों को ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkusum.hareda.gov.in/ पर 12 जुलाई तक आवेदन करना होगा।

फसल के खर्च में मिलेगी राहत

सोलर पंप ना होने पर किसानों को फसलों की सिंचाई बिजली अथवा डीजल पंपसेट के द्वारा करनी पड़ती थी, जिसमें बहुत खर्च आ जाता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री कुसुम योजना द्वारा सोलर पंप के लिए किसानों को जो सब्सिडी दी जा रही है, उससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकी सोलर पंप सौर ऊर्जा से चलता है, तो किसानों का फसल पर लगने वाला खर्च भी कम हो जाता है।

Read Also: खुशखबरी! सरकार ने दोगुनी कर दी पेंशन, जाने – अब कितनी मिलेगी पेंशन राशि

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular