Indian Railways Rule: भारत में ट्रेन से रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन से लेकर प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में भीड़ को काबू करने और अपराध को रोकने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कुछ नियम कानून बनाए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ऐसे में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए खास नियम बनाया गया है, ताकि स्टेशन पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। लेकिन इस नियम के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिसकी वजह से वह टिकट लेकर गाड़ी के निर्धारित समय से कई घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर खड़े हो जाते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।
प्लेटफॉर्म में खड़े होने पर लगेगा जुर्माना
भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार अगर किसी यात्री को दिन में ट्रेन में यात्रा करनी है, तो वह टिकट खरीदने के बाद अपनी गाड़ी के निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर पहुँच सकता है। वहीं अगर आप रात के समय ट्रेन से सफर कर रहे हैं, तो आप गाड़ी के समय से 6 घंटे पहले स्टेशन पर पहुँच सकते हैं।
Read Also: Indian Railways: क्या बंद हो जाएंगे कागज वाले टिकट, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
इसी तरह ट्रेन से उतरने के बाद भी यात्रियों के लिए स्टेशन पर रूकने के लिए नियम बनाया गया है, जिसके तहत दिन में ट्रेन से उतरने के बाद 2 घंटे और रात में 6 घंटे स्टेशन पर रूक सकते हैं। लेकिन अगर आप निर्धारित समय से ज्यादा वक्त स्टेशन पर बिताते हैं, तो उस स्थिति में टीटीई आपके ऊपर जुर्माना लगा सकता है।
हालांकि अगर आप निर्धारित समय से ज्यादा देर तक प्लेटफॉर्म या स्टेशन पर रूकना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होगा। प्लेटफॉर्म टिकट के खरीदने के बाद यात्री स्टेशन पर 2 घंटे अधिक समय बिता सकता है, लेकिन उससे ज्यादा समय तक स्टेशन पर रूकने पर फाइन लगाया जा सकता है।