Sonys Reon Pocket 2 : आज के समय में जो गर्मी पड़ रही है उसके कारण लोगों को बस ऐसा लगता है कि कुछ ठंड-ठंडा पी लें या पहन लें. धूप में घंटों काम करने वालों के लिए ये गर्मी भारी पड़ रही है और लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में इस भीषण समस्या को देखते हुए Sony मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट लाई है जिसको आउटडोर इस्तेमाल करने से आपको AC और कूलर की जरूरत महसूस नहीं होगी. इसे भी पढ़ें – जैकेट AC आपको तेज धूप में देगी ठंडक का एहसास, बस चार्ज करें, पहनें और घूमें चाहे जहां
कैसा है Sony Reon Pocket 2?
Sony Reon Pocket 2 के इस्तेमाल से आपको गर्मी में बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं होगा. बल्कि धूप में अगर आपको निकलना है तो इसे टीशर्ट या शर्ट में फंसा लेंगे तो आपको गर्मी नहीं लगेगी. इसको आप कपड़ों में क्लिप करके कहीं भी कैरी कर सकते हैं. एक बार आपको इसे ऑन करना होगा और एक बार पहनने के बाद इसे ऑन करते हैं तो आपको कूलिंग मिलना शुरू हो जाएगा. इस कूलिंट में आपको कुछ मिनटों का समय लगता है और फिर आपको धूप की जरूरत महसूस नहीं होगी. जानें इसकी कीमत, उपलब्धता और गर्म होने की प्रक्रिया..
Sony Reon Pocket 2 की शुरुआती कीमत 14,850 Japanese Yen यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 10,300 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा. फिलहाल ये जापान के मार्केट में उपलब्ध है. सोनी ने दावा किया है कि Reon Pocket 2 एयर कंडीशनर को स्मार्टफोन से कनेक्ट करते हैं और इसे आपको अपने कपड़ों में अटैच करना होता है. गर्मी के मौसम में आप कभी भी जाते हैं तो आपको गर्मी का एहसास नहीं होता है क्योंकि इसे अपने कपड़ों में कनेक्ट करने के बाद धूप आपके ऊपर असर नहीं डाल पाएगा.
Sony Reon Pocket 2 एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर है जो काफी हल्का है और इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में ये एक उपयोगी डिवाइस के रूप में काम करता है. सोनी ने इस प्रोडक्ट को फिलहाल जापान की मार्केट में लॉन्च किया है हालांकि कंपनी इसे दुनिया के कुछ बड़े देशों में लॉन्च करने का सोच रही है, हालांकि भारत में इसके आने का आपको इंतजार करना होगा.
इसे भी पढ़ें – अब AC चलाने पर नहीं आएगा मोटा बिल, लॉन्च हुआ बिना बिजली के चलने वाला अनोखा Solar AC