Solar Rooftop Yojana 2023: आज के महंगाई भरे दौर में खाने पीने के सामान से लेकर इलेक्ट्रिक आइटम्स, रसोई गैस और बिजली के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। वहीं गर्मी के सीजन में ज्यादा इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करने से बिजली के बिल में कई गुना इजाफा हो जाता है, जिसकी वजह से घर खर्च चलना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के लखनऊ (Lucknow) शहर में रहने वाले अजय जायसवाल (Ajay Jaiswal) ने बेहतरीन तरीका ढूँढ निकाला है, जिसकी वजह से उनका बिल 10 हजार रुपए से घटकर सिर्फ 1,800 रुपए हो गया है। दरअसल अजय जायसवाल ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाया है, जिससे उन्हें बढ़े हुए बिजली के बिल (Electricity Bill) से राहत मिल गई है।
लखनऊ के विक्रमखंड गोमती नगर में रहने वाले अजय जायसवाल ने मई के महीने में 10 हजार रुपए का बिजली बिल भरा था, जिससे उनका महीने भर का बजट पूरी तरह से हिल गया था। ऐसे में अजय ने अपने घर की छत पर 7 किलोवॉट का सोलर प्लांट (Solar Plant) लगवाने का फैसला किया, जिसकी वजह से जून के महीने में उनका बिल सिर्फ 1,850 रुपए आया था।
Read Also: अब कमरा ठंडा करने के लिए नहीं पड़ेगी AC और Cooler की जरूरत, ये छोटा-सा डिवाइस दिलाएगा गर्मी से राहत
ऐसे में अजय जायसवाल को देखकर उनके आस पड़ोस में रहने वाले सुभाष चंद्रा, रेनू वर्मा, कुमुद लता और कल्पना चौहान ने भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया है, जिससे बिजली के बिल (Electricity Bill) में काफी कमी हो गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार सोलर प्लांट लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है, जिससे आम नागरिक सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
PM फ्री सोलर पैनल योजना 2023
राज्य सरकार (State Government) की तरफ से सोलर पैनल के लिए दी जा रही सब्सिडी (Solar Rooftop Subsidy Yojana) 15,000 से 30,000 रुपए प्रति किलोवॉट के हिसाब से निर्धारित की गई है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर 3 किलोवॉट का सोलर रूफ पैनल (Solar Rooftop Panel) लगवाता है तो उसे 75 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त होगी। इसके लिए विभिन्न बैंकों द्वारा हाउस लोन स्कीम के माध्यम से सोलर पैनल लगवाए जा सकते हैं।
Read Also: आधी कीमत पर धड़ाधड़ बिक रहे हैं ये टॉप ब्रांड्स के Ceiling Fan, अभी तुरंत करें खरीदारी
एक 3 किलोवॉट वाले सोलर पैनल को लगवाने में 1 लाख 95 हजार रुपए का खर्च आता है, जिसमें से 43,764 रुपए केंद्र सरकार और 30 हजार रुपए राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में सोलर पैनल लगवाने से हर महीने 2,500 से 3,000 रुपए बिजली बिल कम आता है, जिससे 5 साल के अंदर सोलर पैनल की लागत का सारा खर्च वसूल हो जाता है।
ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो राज्य के नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर लॉग इन करके रजिस्टेशन कर सकते हैं। इसके बाद सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया पूरी होने पर सरकार द्वारा सब्सिडी की रकम लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।