आपने अक्सर खंडहर, जंगल और पुराने घरों में मकड़ी का जाल बने हुए देखा होगा, जिसमें दूसरे जानवर बुरी तरह से फंस जाते हैं और फिर मकड़ी उन जीवों को अपना शिकार बना लेती है। लेकिन क्या आपने कभी मकड़ी के जाल में सांप को फंसते हुए देखा है, अगर नहीं तो आज देख लिजिए।
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप गलती से मकड़ी के जाल में फंस जाता है। ऐसे में जब मकड़ी वापस अपने जाल में पहुँचती है, तो सांप को जाल में फंसा हुआ देखकर उसके ऊपर हमला करने लगती है। इस मुकाबले में सांप और मकड़ी में से किसकी जीत हुई, यह देखना बेहद दिलचस्प है।
मकड़ी और सांप के बीच मुकाबला
यह एक पुराना वीडियो है, जिसे अमेरिका के टेक्सास राज्य में शूट किया गया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार के टायर में मकड़ी का जाल बना हुआ है, जिसमें एक सांप गलती से फंस जाता है और काफी कोशिश करने के बावजूद भी सांप जाल से बाहर नहीं निकल पाता है।
Read Also: गाँव के बच्चों ने पेश की बहादुरी की मिसाल, अजगर से बचाई मासूम बकरी की जान
ऐसे में कुछ देर बाद मकड़ी जाल में आ जाती है और वह सांप पर हमला करना शुरू कर देती है, जिसकी वजह से दोनों जहरीले जीवों के बीच मुकाबला शुरू हो जाता है। लेकिन कुछ समय बाद ही सांप हरकत करना बंद कर देता है और शांत हो जाता है, जिसकी वजह से लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि इस मुकाबले में सांप की मौत हो जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
सांप और मकड़ी की टकरार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं। किसी का कहना है कि सांप की मौत जाल में फंसने की वजह से हो गई, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मकड़ी अपने घर में होने की वजह से सांप को हराने में कामयाब हो गई।
Read Also: कुएँ में डूब रहे साँप को बचाने गया युवक तभी साँप ने किया हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा… वायरल हुआ Video