Homeस्पोर्ट्सFIFA World Cup जीतने पर अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पर हुई पैसों की...

FIFA World Cup जीतने पर अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पर हुई पैसों की बारिश, जाने कितना मिला इनाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FIFA World Cup 2022 Prize Money: जब से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है, तब से फुटबॉल लवर्स जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं। ऐसे में बीते रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें अर्जेंटीना की धमाकेदार जीत हुई है।

ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप जीत लेने के बाद जब अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने ट्रॉफी को हाथ में उठाया, तो उस वक्त फुटबॉल लवर्स का शोर सुनने लायक था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ईनाम के तौर पर क्या मिलता है और रनर अप टीम को कितनी धनराशि दी जाती है।

फीफा वर्ल्ड कप का ईनाम (FIFA World Cup Prize Money)

फीफा वर्ल्ड कप को जीतने के बाद पूरे विश्व में अर्जेंटीना का परचम लहरा रहा है, जिसकी फुटबॉल टीम ने फाइनल जीतने के बाद 18 कैरेट गोल्ड की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना मालिकाना हक जमा लिया। इसके साथ ही अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को फाइनल जीतने पर ईनाम के तौर 42 मिलियन डॉलर यानी 347 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Read Also: कैसे हुई थी FIFA World Cup की शुरुआत, Football को कैसे मिला ये नाम, जानिए सबकुछ

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी कीमत 144 करोड़ रुपए के आसपास होती है। इस ट्रॉफी को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया जाता है, जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम के आसपास होता है। वहीं फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुँचने वाली रनअप टीम को ईनाम के तौर पर 30 मिलियन डॉलर यानी 248 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

अन्य टीमों को भी मिलते हैं पैसे

ऐसा नहीं है कि फीफा वर्ल्ड कप में सिर्फ जीतने और फाइनल तक पहुँचने वाली टीम पर ही पैसों की बारिश होती है, बल्कि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अच्छी धनराशि दी जाती है। फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर मौजूद टीम को 223 करोड़, चौथे पायदान पर मौजूद टीम को 206 करोड़ रुपए दिए जाते हैं, जबकि पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद टीम्स को 140 करोड़ रुपए मिलते हैं।

इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सभी देशों की टीम को 440 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 3, 640 करोड़ रुपए की धनराशि बांटी जाएगी, जो अपने आप में बहुत बड़ा अमाउंट है। वहीं साल 2026 में आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का बजट 11 अरब डॉलर रखा गया है, जिसमें विश्व की 48 फुटबॉल टीमें हिस्सा ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular