Homeटेक & ऑटोकमाल! वैगनआर इलेक्ट्रिक का लुक हुआ लीक, देखें अंदर-बाहर की तस्वीरें

कमाल! वैगनआर इलेक्ट्रिक का लुक हुआ लीक, देखें अंदर-बाहर की तस्वीरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Wagon-R Electric : जल्द ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाज़ार में दस्तक देने वाली है। कंपनी वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल (Maruti Suzuki Wagon R Electric- eWX) तैयार कर रही जिसका प्रोडक्शन मॉडल अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा।

Japan Mobility Show 2023 में होगी लॉन्च

फिलहाल eWX की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को अपकमिंग Japan Mobility Show 2023 में पेश करने की तैयारी में जुटी है। यह शो टोक्यो में 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच होने वाला है। ग्लोबल मार्केट के बाद जल्द ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा।

मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पर आधारित

मारुति सुजुकी Wagon R की तरह दिखने वाली एक गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही जिसे वैगनआर इलेक्ट्रिक (eWX) बताया जा रहा है। इसे मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है मतलब mini wagon EV लुक्स में आ सकती है।

Suzuki eWX के संभावित फीचर्स

सुजुकी की यह नई इलेक्ट्रिक कार (Suzuki eWX) 3395 mm लंबी, 1475 mm चौड़ी और 1620 mm ऊंची हो सकती है। सिंगल चार्ज पर 230 km की ड्राइविंग रेंज मिलने का अनुमान है। कार के चारो तरफ़ neon बैंड की कलर थीम और हाइलाइट हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक दे रही।

कार का इंटीरियर स्क्वेयर शेप में है और इसके अगले बंपर में वर्टिकल शेप में हैं। इसमें रेड कलर में हेडलाइट और फ्रंट शीशे में बड़ा साइज दिया गया है। कार के अंदर ग्रीन थीम मिलेगी। साथ ही लंबी टच स्क्रीन दी गई है जो स्पीडोमीटर के साथ इंफोटेनमेंट का काम भी करेगी। इसमें C-शेप लाइटिंग यूनिट्स, LED लाइट बार दिए गए हैं।

Read Also: 1 लीटर पेट्रोल में 62 KM की दूरी तय करती है ये कार, फीचर्स भी हैं कमाल के, कीमत 2.60 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular