Homeटेक & ऑटोयामाहा ने 2 नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की FV-S FI...

यामाहा ने 2 नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की FV-S FI V4 बाइक, दमदार स्पीड के साथ मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamha FV-S FI V4: देश की जानी मानी दो पहिया निर्माता कंपनी यामाहा ने FZ-S FI V4 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, जिसे द कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन का हिस्सा बताया जा रहा है। इस धांसू बाइक को दो रोमांचक कलर ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा गया है, जिसमें डार्क मैट ब्लू और मैट ब्लैक कलर मिलते हैं।

यामाहा FZ-S FI V4 की शुरुआती कीमत 1,28,900 रुपए है, जिसमें 149 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 12.4 पीएस की पावर और 13.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है।

FZ-S FI V4 में एलईडी हेटलाइट्स के साथ हगिंग रियर मडगार्ड, इंजन गार्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

इस मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने का मकसद सेल को बढ़ावा देना है, जबकि इसेस ग्राहकों को एक ही मॉडल में अलग-अलग कलर आप्शन भई मिल जाते हैं। FZ-S FI V4 डिलक्स में ग्राहकों को ज्यादा कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें मेटालिक ग्रे, मैजेस्टी रेड और मेटालिक ब्लैक का नाम शामिल है।

Read Also: भारत में 15 अक्टूबर से शुरू होगी हार्ले डेविडसन एक्स440 की डिलीवरी, जानें बाइक की कीमत और दमदार फीचर्स

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular