इन दिनों ज्यादातर लोग खरीददारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो विभिन्न बैंकों द्वारा ग्राहक को मुहैया करवाए जाते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर व्यक्ति एक तय सीमा तक खरीददारी कर सकता है, जिसका बिल उसे हर महीने अपने अकाउंट में जमा पैसों के जरिए चुकाना होता है।
आसान भाषा में समझा जाए तो क्रेडिट कार्ड के जरिए इंसान किराए या उधार पर खरीददारी करता है, लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को अब क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड (SBI Card) की प्रोसेसिंग फीस बढ़ाने का फैसला किया है, जिसे 15 नवंबर 2022 से लागू किया जा चुका है।
SBI ने बढ़ाया क्रेडिट कार्ड का चार्ज
एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड (SBI Card) धारकों के लिए नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर अधिक चार्ज लगेगा। इस बात की जानकारी SBI ने SMS के जरिए अपने ग्राहकों को दी है, जिसमें यह कहा गया है कि प्रिय कार्डधारक, आपके क्रेडिट कार्ड पर 15 नवंबर 2022 से शुल्क रिवाइज किए जाएंगे।
इस रिवाइज शुल्क के चलते ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 199 रुपए चार्ज के साथ टैक्स का भुगतान करना होगा, जबकि इससे पहले क्रेडिट कार्ड पर 99 रुपए और टैक्स का चार्ज लगाया जाता था। आपको बता दें कि SBI क्रेडिट कार्ड (SBI Card) का चार्ज बढ़ाने वाले अकेला बैंक नहीं है, बल्कि इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक भी क्रेडिट कार्ड के शुल्क पर इजाफा कर चुका है।
इसे भी पढ़े –
- जल्दी खुलवाएँ ये स्पेशल खाता, बैंक अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए
- 3 साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक, कम निवेश में ज्यादा फायदा
- PNB FD Interest Rates : PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम पर मिलेगा मोटा ब्याज
- Aadhar Card Update : अगर आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना, तो जल्दी से करवा लें अपडेट