Homeबिज़नेसआप भी उठा सकते हैं Free LPG Gas Connection योजना का लाभ,...

आप भी उठा सकते हैं Free LPG Gas Connection योजना का लाभ, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर जीवन मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) चलाई जा रही है, जिसके तहत गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाता है। इतना ही नहीं पीएम उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस की खरीद पर सब्सिडी भी दी जाती है, जिसकी वजह से ग्राहक को कम कीमत पर सिलेंडर मिलता है।

भारत के करोड़ों नागरिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभ उठा रहे हैं, ताकि छोटे शहरों से लेकर गाँव और कस्बों में रहने वाली महिलाओं को चूल्हे में आग जलाकर खाना पकाने में कष्ट न हो। ऐसे में अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ | PM Ujjwala Yojana

अगर आप प्रधनामंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन (Free LPG Gas Connection) लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधनामंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा, फिर इंण्डेन, भारत और एचपी में से किसी एक गैस कंपनी का चुनाव करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे, फिर उस फॉर्म की ई-केवाईसी होगी और सारी जानकारी ठीक होने पर आवेदक के फॉर्म को जमा कर लिया जाता है।

इसे भी पढ़ें –

सिर्फ महिलाओं को मिलता फ्री गैस कनेक्शनआपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएँ ही उठा सकती हैं, जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। ऐसे में फ्री रसोई गैस कनेक्शन के लिए घर की महिला के नाम पर ही आवेदन किया जाएगा, जबकि फॉर्म के साथ लगने वाले डॉक्यूमेंट्स भी महिला के नाम पर ही होने चाहिए।

इतना ही नहीं अगर उज्ज्वला योजना के तहत किसी घर में पहले से ही फ्री एलपीजी कनेक्शन मौजूद है, तो उसे सरकार की तरफ से दूसरा फ्री गैस कनेक्शन नहीं दिया जाता है। इसके अलावा फ्री गैस कनेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट्स के रूप में बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

ऐसे में अगर आवेदक द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल ठीक होती है और वह गरीबी रेखा के नीचे आता है, तो उसे सरकार की तरफ से फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। इतना ही नहीं उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक ग्राहक को सालाना 12 सिलेंडर दिए जाते हैं, जिसमें प्रति सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। देश में लगभग 9 करोड़ लोग पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular