Homeबिज़नेसअब किसी भी बैंक के ATM से कर सकेंगे कार्डलेस ट्रांजेक्शन, SBI...

अब किसी भी बैंक के ATM से कर सकेंगे कार्डलेस ट्रांजेक्शन, SBI ने अपने ग्रहकों को दी बड़ी सुविधा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI offers Cardless Cash Facility : भारत के सबसे बड़े बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI) ने योनो (YONO) नामक अपने एडवांस डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन को अपडेट किया है और इसे पहले से कई गुना ज़्यादा सुरक्षित बना दिया है।

SBI ने दी कार्डलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा

YONO और YONO Lite के इस नए अपडेट में, अब इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा लॉन्च की गई है। एसबीआई के ग्राहक अब किसी भी बैंक के ATM से कार्ड के बिना ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। SBI के साथ-साथ अन्य बैंकों के ग्राहक भी अब UPI QR Cash कार्यक्षमता का उपयोग करके किसी भी बैंक के ICCW-enabled ATM से आसानी से नकदी निकासी कर सकेंगे।

Read Also: Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाएं 19000 करोड़ रुपए, टॉप 10 बिलेनियर में शामिल होने की आशंका

यूपीआई पेमेंट मोड

एसबीआई ने अपने नए अपडेट में UPI पेमेंट मोड (SBI UPI Payment) में भी कई नए फीचर्स ऐड किए हैं। ग्राहकों को अब स्कैन एंड पे, पर बाई कॉन्टैक्ट और रिक्वेस्ट मनी जैसी UPI सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। इससे पैसा भेजना और रिसीव करना और भी आसान हो जाएगा।

कैसे होगा बिना कार्ड के ट्रांजेक्शन

कार्डलेस ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों को एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले डायनामिक QR कोड के माध्यम से लेनदेन की सुविधा मिलेगी। एसबीआई ने घोषणा की है कि उपयोगकर्ता अपने यूपीआई ऐप द्वारा भी स्कैन और भुगतान सुविधा का उपयोग करके आसानी से नकदी निकाल सकेंगे।

Read Also: विदेश में बसने का शानदार मौका! ये 5 देश बहुत ही सस्ते में दे रहे हैं अपने देश की नागरिकता, जाने कैसे करें अप्लाई

YONO ऐप में किए गए इस अपडेट के बाद, ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए अब फिजिकल एटीएम कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। पिन दर्ज करने या उसे याद रखने की ज़रूरत नहीं होगी। डेबिट कार्ड को भौतिक रूप से संभालने या उसके खो जाने का भी डर नहीं रहेगा। ICCW सुविधा शोल्डर सर्फिंग या कार्ड क्लोनिंग जैसे जोखिमों को कम करेगा।

भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष, दिनेश कुमार खारा ने बताया कि हमनें ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए YONO ऐप को नवीन रूप देने जा रहे हैं। यह नया रूप योनो मिशन के लक्ष्य को पूरा करके हर भारतीय के लिए आसान और आनंददायक डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा।

Read Also: PM Kisan : किसानों को नहीं मिलेंगे 14वीं किस्त के पैसे, सरकार ने खुद ट्वीट कर के बताई वजह

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular